Page Loader
टोयोटा फॉर्च्यूनर हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े इस गाड़ी के दाम 
टोयोटा फॉर्च्यूनर हुई महंगी (तस्वीर: टोयोटा)

टोयोटा फॉर्च्यूनर हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े इस गाड़ी के दाम 

लेखन अविनाश
Oct 14, 2023
02:31 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। भारत के करीब 5 बड़े शहरों में इस पावरफुल गाड़ी की कीमत करीब 60 लाख रुपये से ऊपर है। अब कंपनी ने इस गाड़ी कीमतों में 1.1 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है। यह गाड़ी 2 इंजनों के विकल्प में आती है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

वजह

क्यों महंगी हो रही गाड़ियां? 

टोयोटा अब उन कार और दोपहिया वाहन कंपनियों में से एक है, जिसने इस महीनें अपनी पसंदीदा गाडियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इनपुट की बढ़ती कीमतों और इलेक्ट्रिक पार्ट्स की वैश्विक कमी कई ब्रांड के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। हाल ही में नई और फेसलिफ्ट मॉडल वाली कई कार लॉन्च हुई हैं, लेकिन पार्ट्स की कमी के कारण इनमें से कई गाड़ियों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है।

लुक

कैसा है टोयोटा फॉर्च्यूनर का लुक? 

कार के डिजाइन की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर स्पोर्ट में एक आकर्षक हुड, एक बड़ी ग्रिल, एक बम्पर स्पॉयलर और LED हेडलाइट्स मौजूद हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM, शार्प बॉडी लाइन्स, साइड स्टेपर्स, GR स्टिकर्स और डिजाइनर व्हील्स भी उपलब्ध हैं। कार के पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर भी उपलब्ध हैं, जो इसे बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।

इंजन 

2 इंजनों के विकल्प में आती है गाड़ी 

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2 इंजन के विकल्प के साथ आती है। पहला इसमें 2.7-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 161hp की पावर 242Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.4-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जो 147hp की पावर और 400Nm टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार के दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि यह कार रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ भी आती है।

फीचर्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिलते हैं ये फीचर्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर में हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें सेंटर कंसोल दिया गया है जो ड्राइवर और यात्री के हिस्से को अलग करता है। साथ ही इसमें 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मौजूद है। कार में कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में मल्टीपल एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसी सुविधाएं दी गयी है।

जानकारी

क्या है टोयोटा फॉर्च्यूनर की नई कीमत? 

भारत में टोयोटा फॉर्चूनर के बेस मॉडल की कीमत 39.5 लाख रुपये से शुरू है। वहीं भोपाल सहित कई शहरों में इसकी टॉप मॉडल की कीमत 60 लाख रुपये से ऊपर है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

टोयोटा अपनी सबसे लोकप्रिय SUV फॉर्च्यूनर को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करेगी। आने वाले मॉडल को ब्रांड के मॉड्यूलर TNGA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें 2.8-लीटर का GD सीरीज का डीजल इंजन मिलेगा, जिसे हाइब्रिड तकनीक से भी जोड़ा गया है। इस SUV में अपडेटेड लुक और लेटेस्ट तकनीक के साथ अपमार्केट केबिन दिए जाने की उम्मीद है।