टोयाटो फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग डेट से उठा पर्दा, 6 जनवरी को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर अगले साल भारत में आने वाली अपनी नई फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग डेट की जानकारी दे दी है।
अभी तक खबरें आ रही थीं कि इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब कंपनी ने तारीख की घोषणा कर दी है।
इसे अगले साल 6 जनवरी को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
बता दें कि नवंबर में ही इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई थी।
जानकारी
कई फीचर्स से है लैस
टोयोटा के फॉर्च्यूनर 2021 मॉडल में 2750mm का व्हीलबेस दिया गया है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल भी लगे हुए हैं।
2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक नया बोनट और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स दिए गए हैं।
कार में ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVM के साथ-साथ 18 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
केबिन
कार का केबिन है शानदार
2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक बड़ा केबिन होगा, जिसमें एडजस्टेबल सीटें, नौ स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
इसके साथ ही कार में एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले के लिए 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगाया गया है।
इसमें सात लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
कंपनी ने नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 201bhp की पावर और 500nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
वहीं, 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन 166bhp की पावर और 245nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
यह छह स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।
फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कंपनी ने कार में कई एयरबैग्स और एक 360 डिग्री का व्यू कैमरा दिया है। कीमत की बात करें तो इसे भारत में 28.66 लाख (दिल्ली एक्स शोरुम) में लॉन्च किया जा सकता है।