टोयोटा की इलेक्ट्रिक SUV अगले साल भारत में देगी दस्तक, जानिए क्या होगा इसमें खास
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में दस्तक देगी।
यह मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक पेशकश eVX के लॉन्च के 6 महीने बाद सितंबर-अक्टूबर, 2025 के बीच लॉन्च की जा सकती है।
टोयोटा की यह EV मारुति eVX के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन जापानी कंपनी इसके डिजाइन में थोड़ा बदलाव करके उतारेगी।
आगामी गाड़ी का डिजाइन पिछले साल पेश किए गए अर्बन SUV कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा।
डिजाइन
ऐसा होगा आगामी इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
टोयोटा की आगामी मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV में नुकीली सतह, C-आकार के LED DRLs और मजबूत सिल्हूट है।
आकार के मामले में यह आगामी मारुति की इलेक्ट्रिक कार से मिलती-जुलती होगी। इसकी लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,820mm, ऊंचाई 1,620mm और व्हीलबेस 2,700mm है।
बड़े और सुविधाजनक केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 10-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। साथ ही लेटेस्ट कार में 360-डिग्री कैमरा के अलावा कई सेफ्टी फीचर भी दिए जा सकते हैं।
राइडिंग रेंज
550 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी टोयोटा EV
टोयोटा की इलेक्ट्रिक SUV को मारुति सुजुकी के 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसे 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।
इसमें एंट्री-लेवल वेरिएंट को 48kWh बैटरी के साथ उतारे जाने की संभावना है, जो लगभग 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। दूसरा लगभग 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम 60kWh क्षमता का बड़ा बैटरी पैक होगा।
इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।