टोयोटा की इन चुनिंदा कारों पर मिल रहे 70,000 रुपये तक के लाभ
भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के प्रयास में टोयोटा मोटर्स अपनी चुनिंदा कार ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर और यारिस जैसे मॉडलों पर 70,000 रुपये तक के लाभ दे रही है। कंपनी का यह ऑफर इस महीने के अंत तक ही वैध है और इन्हें नकद छूट, कॉर्पोरेट लाभ और एक्सचेंज बोनस के रूप में प्राप्त किए जा सकते हैं। यह ऑफर इनोवा क्रिस्टा, वेलफायर और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों पर लागू नहीं होंगे।
कंपनी के ऑफर और लाभों पर एक नजर
टोयोटा ग्लैंजा पर 18,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित कुल 30,000 रुपये के लाभ उपलब्ध हैं। अर्बन क्रूजर पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है और यारिस सेडान 20,000 रुपये छूट सहित 50,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस उपलब्ध हैं।
टोयोटा ग्लैंजा: कीमत 7.34 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा ग्लैंजा के डिजाइन की बात करें तो कार में क्रोमेड ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, इंडिकेटर-माउंटेड ओआरवीएम, चौड़ा एयर डैम, रियर स्पॉइलर और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के अंदर पांच सीटें, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ट्विन एयरबैग और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है। वाहन में BS6-1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 81.8hp की पवार और 113Nm का पीक टार्क उत्पन्न करता है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर: कीमत 8.62 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा अर्बन क्रूजर की डिजाइन की बात करें तो कार में क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, और डिजाइनर 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस SUV में क्रूज़ कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डुअल एयरबैग और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है। कार में BS6 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 103.2hp की पावर और 138Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
टोयोटा यारिस: कीमत 9.16 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा यारिस में एक ढलान वाली छत, एयर वेंट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 15-इंच मिक्स्ड मेटल के पहियों की विशेषता के साथ एक आकर्षक डिजाइन उपलब्ध है। कार के अंदर पांच सीटें हैं, साथ में क्रूज कंट्रोल, एक 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, एक रियर-व्यू कैमरा और सात एयरबैग भी दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 106hp की पावर और 140Nm का टार्क जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।