टोयोटा सेंचुरी में मिलेगा बैड पर सोने जैसा आराम, इन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने लग्जरी सुविधाओं से भरपूर सेंचुरी प्रीमियम SUV को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। इसे कंपनी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर रखा है।
इसे टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) बेस पर तैयार किया गया है, जिसमें क्वाड-हेडलाइट सेटअप और हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ पीछे की तरफ क्वाड-लैंप वाली टेललाइट मिलती हैं।
गाड़ी को ड्यूल-टोन पेंट स्कीम और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ रोल्स रॉयस कुलिनन जैसा आकर्षक लुक दिया है।
इंटीरियर
बैड की तरह मोड़ी जा सकती हैं सीट्स
टोयोटा सेंचुरी की खास बात इसका केबिन है, जिसमें पीछे 2 अलग-अलग सीट दी गईं हैं, जो एक बड़े कंसोल से अलग होती हैं।
इसमें हटाने योग्य 5.5-इंच टचस्क्रीन, घूमने वाली टेबल और एक मिनी रेफ्रिजरेटर रखा जा सकता है। पीछे वाले यात्री के लिए 11.6-इंच की डिस्प्ले मिलती है।
इसके अलावा सीट्स में वेंटिलेशन, मेमोरी फंक्शन और मसाज फंक्शन मिलता है। सोने के लिए सीट्स और पावर्ड लेग रेस्ट को मोड़कर बैड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
फीचर्स
मनोरंजन के लिए दिया है प्रीमियम साउंड सिस्टम
टोयोटा सेंचुरी में अगले हिस्से को ग्लास पैनल से अलग कर 340-लीटर का बूट स्पेस प्रदान किया गया है।
लग्जरी कार में मनोरंजन के लिए 18-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है।
इसके अलावा, पीछे की खिड़कियों के लिए इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास और एक पैनोरमिक सनरूफ, लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है।
इस गाड़ी की कीमत भारतीय मुद्रा में 1.40 करोड़ रुपये है।