टोयोटा लेकर आ रही नई प्रीमियम SUV सेंचुरी, साल के अंत में देगी दस्तक
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा एक नई SUV पर काम कर रही है। यह टोयोटा सेंचुरी है, जिसे साल के अंत तक वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाना है। सेंचुरी लाइनअप के तहत यह टोयोटा की दूसरी गाड़ी है। इससे पहले कंपनी सेंचुरी सेडान कार लॉन्च कर चुकी है। बता दें कि यह टोयोटा की सबसे प्रीमियम गाड़ी होगी और सेगमेंट में इसे लैंड क्रूजर से ऊपर रखा जाएगा। आइये इस SUV के फीचर्स जानते हैं।
कैसा है टोयोटा सेंचुरी SUV का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग SUV टोयोटा सेंचुरी SUV को बॉक्सी लुक मिला है। डायमेंशन में यह लैंड क्रूजर से भी बड़ी है। इसमें आकर्षक क्रोम-स्लैटेड ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, चौड़े एयर डैम और बंपर माउंटेड फॉग लाइट्स को जोड़ा गया है। SUV के किनारों पर ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर उपलब्ध हैं।
पावरफुल V12 इंजन के साथ आएगी गाड़ी
टोयोटा की तरफ से अभी तक सेंचुरी SUV के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 4-लीटर का ट्विन टर्बो V12 पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो लगभग 450Hp की पावर और 650Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें 9-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा और यह लगभग 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
टोयोटा सेंचुरी SUV में मिलेंगे ये फीचर्स
टोयोटा सेंचुरी SUV के केबिन को बेहद खास बनाया गया है और इसमें ब्लैक फिनिशिंग के साथ बेहतरीन 7-सीटर केबिन दिया गया है, जो अंदर से काफी लग्जरी अनुभव कराता है। इसके AC वेंट के चारों ओर सिल्वर डिजाइन, USB पोर्ट की एक जोड़ी, सेंट्रल कंसोल पर एक टोयोटा लोगो के साथ वुडन डैशबोर्ड और एक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है, जिससे गाड़ी को एकदम प्रीमियम लुक मिलता है। इसमें ADAS तकनीक भी मिलेगी।
क्या होगी इसकी कीमत?
टोयोटा सेंचुरी SUV की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। जानकारी के अनुसार कंपनी इस गाड़ी को करीब 2 करोड़ रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है। इसे कम्प्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में देश में लाया जाएगा।
टोयोटा 2035 से इस बाजार में बेचेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें
बता दें कि कार निर्माता टोयोटा 2035 तक यूरोपीय बाजार में केवल इलेक्ट्रिक कारें बेचेगी। हालांकि, कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने वाहन पोर्टफोलियो को जल्द ऑल-इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए तैयार नहीं है। हाल ही में आई ऑटोमोबिलवोचे की रिपोर्ट के अनुसार, 2035 तक यूरोप में उत्सर्जन के नए नियम लागू होने की संभावना के चलते कंपनी यहां अपने लाइनअप को EVs में परिवर्तित करके पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ही बिक्री करने की योजना बना रही है।