टोयोटा की गाड़ियों पर कम हुआ वेटिंग पीरियड, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
अगर, आप टोयोटा की गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि बुकिंग कराने के बाद डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस महीने टोयोटा कारों पर अधिकतम 13 महीने का वेटिंग पीरियड है। यह प्रतीक्षा अवधि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (हाइब्रिड) के लिए है, जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी आपको 6 महीने में मिल जाएगी। इसके ZX और ZX(O) वेरिएंट की बुकिंग फिलहाल बंद है।
वेलफायर की 1 साल बाद मिलेगी डिलीवरी
इनोवा हाईक्रॉस (हाइब्रिड) के बाद सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि टोयोटा वेलफायर के लिए है, जो पिछले महीने के समान 1 साल है। साथ ही अर्बन क्रूजर हाईराइडर (नियो ड्राइव) का वेटिंग पीरियड जून (5 महीने) की तुलना में घटकर 2 महीने रह गया है। दूसरी तरफ CNG मॉडल की बुकिंग कराने पर डिलीवरी जून (4 महीने) की तुलना में एक महीने पहले मिलेगी, जबकि हाइब्रिड वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 2 महीने से घटकर 1 महीने रह गया है।
इनोवा क्रिस्टा के लिए कम हुआ इंतजार
टाेयोटा इनोवा क्रिस्टा का वेटिंग पीरियड जून (6 महीने) की तुलना में घटकर 5 महीने रह गया है। इसके साथ ही टोयोटा रुमियन (नियो ड्राइव) और CNG वेरिएंट का डिलीवरी टाइम भी 3 महीने से गिरकर अब 2 महीने रह गया है। इसके अलावा टोयोटा ग्लैंजा, हिलक्स, कैमरी और हाल ही में लॉन्च हुई अर्बन क्रूजर तैसर के लिए प्रतीक्षा अवधि 1 महीना रह गई है, जबकि फॉर्च्यूनर की बुकिंग कराने पर डिलीवरी 2 महीने बाद मिलेगी।