Page Loader
टाेयोटा फॉर्च्यूनर सहित इन कारों पर इस महीने बंपर छूट, जानिए कितना मिल रहा फायदा 
टाेयोटा की गाड़ियों पर इस महीने 3 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा दिया जा रहा है (तस्वीर: टोयोटा)

टाेयोटा फॉर्च्यूनर सहित इन कारों पर इस महीने बंपर छूट, जानिए कितना मिल रहा फायदा 

Oct 12, 2024
11:37 am

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन में बिक्री का फायदा उठाने के लिए टोयोटा ने अपनी गाड़ियों पर छूट की पेशकश की है। अगर, आपका इस महीने टोयोटा ग्लैंजा खरीदने का विचार है ताे इस पर कुल 66,700 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का ग्राहक ऑफर, 20,000 रुपये का लॉयल्टी/एक्सचेंज बोनस, 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा 13,800 रुपये तक की 5 साल की वारंटी और 9,900 रुपये का रखरखाव पैकेज फ्री पाने का मौका है।

हाइब्रिड कार 

इस हाइब्रिड कार पर होगी 86,000 रुपये से ज्यादा की बचत 

इस महीने टोयोटा हाईराइडर हाइब्रिड को 86,500 रुपये तक के फायदे के साथ घर ला सकते हैं, जिसमें 23,500 रुपये की 5 साल की फ्री वारंटी भी शामिल है। गाड़ी के S, G और V वेरिएंट पर 57,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है, जबक हाइराईडर E वेरिएंट पर 32,900 रुपये तक की छूट मिल रही है। दूसरी तरफ आप अक्टूबर में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 1 लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

फॉर्च्यूनर

2 लाख रुपये से ज्यादा की छूट के साथ आ रही फॉर्च्यूनर

कार निर्माता की लोकप्रिय SUV फॉर्च्यूनर पर 1.3 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका है, जिसमें 30,000 रुपये की ग्राहक छूट और 1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। टॉप-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर पर भी 75,000 रुपये की छूट के अलावा 1 लाख रुपये एक्सचेंज बोनस और 55,000 रुपये की डियो एडिशन किट फ्री पाने का मौका है। इस तरह गाड़ी पर आप कुल मिलाकर 2.30 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।

कैमरी 

कैमरी पर मिल रही सबसे बड़ी छूट 

प्रीमियम सेडान टोयोटा कैमरी 1.5 लाख रुपये की छूट के अलावा 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। साथ ही 50,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 52,000 रुपये की 5 साल की वारंटी फ्री पा सकते हैं। इस तरह कुल छूट 3.52 लाख रुपये है। इसके अलावा टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक पर कुल 1.8 लाख रुपये टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर पर 58,200 रुपये और इसके टर्बो वेरिएंट पर 86,000 रुपये और टोयाटा रुमियन पर 48,000 रुपये की छूट है।