टोयोटा कैमरी के लिए ग्राहकों को अब करना होगा 5 महीने का इंतजार, वेटिंग पीरियड घटा
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की हाइब्रिड कार कैमरी का देश में वेटिंग पीरियड घटकर 5 महीने तक रह गया है। मार्च तक ग्राहकों को बुकिंग के बाद डिलीवरी के लिए करीब एक साल का इंतजार करना पड़ रहा था। बता दें, टोयोटा कैमरी को कई फीचर्स के साथ जनवरी, 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 9 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
कैमरी हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत है 41.70 लाख रुपये
टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया, जो 215bhp का पावर और 221Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावरट्रेन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की फ्लैगशिप सेडान के इस हाइब्रिड वेरिएंट को 41.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था। हाल ही में टोयोटा ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपनी कारों की बुकिंग और डिलीवरी के लिए व्हील्स ऑन वेब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी पेश किया है।