टोयोटा कैमरी बुक कराने पर इतने दिनों में मिलेगी डिलीवरी, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
कार निर्माता टोयोटा की लोकप्रिय सेडान कैमरी को अभी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि इस गाड़ी पर वेटिंग पीरियड कितना है। टोयोटा कैमरी की अभी बुकिंग कराने पर आपको इसकी डिलीवरी के लिए एक महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। गाड़ी के लिए यह वेटिंग पीरियड पूरे देश में लागू है। हालांकि, यह राज्य, डीलर, वेरिएंट और स्टॉक के आधार पर थोड़ी अलग हो सकता है।
कैमरी में मिलते हैं ये फीचर्स
टोयोटा कैमरी में नई ग्रिल, DRLs के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए जाते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसके शानदार 5-सीटर केबिन में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक 10.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी में 9 एयरबैग की सुविधा दी गई है। बता दें, हाल ही में कंपनी ने नई टोयोटा कैमरी पेश की है।
टोयोटा कैमरी की कीमत है 46.17 लाख रुपये
टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया, जो 215bhp का पावर और 221Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही हाइब्रिड कार CVT गियरबॉक्स के माध्यम से फ्रंट-व्हील सिस्टम से संचालित है। यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 19.1 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में टोयोटा की इस फ्लैगशिप सेडान की शुरुआती कीमत 46.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह होंडा एकॉर्ड, स्कोडा सुपर्ब और फॉक्सवैगन पसाट से मुकाबला करती है।