Page Loader
टोयोटा ने फरवरी में 7.73 लाख वाहन बेचकर तोड़ा वैश्विक बिक्री का रिकॉर्ड 
टोयोटा ने पिछले साल की तुलना फरवरी में वैश्विक बिक्री 10.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है (तस्वीर:टोयोटा)

टोयोटा ने फरवरी में 7.73 लाख वाहन बेचकर तोड़ा वैश्विक बिक्री का रिकॉर्ड 

Mar 30, 2023
12:46 pm

क्या है खबर?

टोयोटा ने इस साल फरवरी में 7.73 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री कर पिछले साल की वैश्विक बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में वैश्विक स्तर पर 7,01,339 वाहनों की बिक्री थी, जबकि इस साल यह संख्या 7,73,271 पर पहुंच गई। कंपनी ने वैश्विक बिक्री में 10.3 फीसदी और घरेलू बाजार बिक्री में 53.2 फीसदी की बढ़त हासिल की। कंपनी ने बताया कि टोयोटा के वाहनों का वैश्विक उत्पादन 7,55,839 यूनिट्स हो गया है।

बयान 

कपनी ने कहा- कोरोना महामारी में भी अच्छा रहा प्रदर्शन 

जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने गुरुवार को कहा, "हालांकि पुर्जों की कमी की समस्या अभी भी बनी हुई है। पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान बार-बार मासिक उत्पादन लक्ष्यों में कटौती की गई थी। उसके बावजूद अधिकांश कार निर्माताओं की तुलना में सप्लाई चेन में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है।" बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सेमीकंडक्टर्स की कमी के चलते टोयोटा के वाहनों का उत्पादन और बिक्री कम रही थी।