LOADING...
टोयोटा के ग्रीनफील्ड प्लांट के लिए आवंटित हुई 827 एकड़ जमीन, जल्द शुरू होगा निर्माण 
टोयोटा कार निर्माण के लिए महाराष्ट्र में नया प्लांट लगाने जा रही है (तस्वीर: एक्स/@SomChaterji)

टोयोटा के ग्रीनफील्ड प्लांट के लिए आवंटित हुई 827 एकड़ जमीन, जल्द शुरू होगा निर्माण 

Oct 07, 2024
05:42 pm

क्या है खबर?

जापानी कंपनी टोयोटा अपनी कार उत्पादन क्षमता का विस्तार करते हुए महाराष्ट्र में एक नया प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए सोमवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से कंपनी को 827 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यह फैक्ट्री प्रदेश के छत्रपति संभाजीनगर में स्थापित की जाएगी। इसको लेकर कार निर्माता और राज्य सरकार के बीच 31 जुलाई को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों के लिए ग्रीनफील्ड प्लांट निर्माण को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

बयान 

भूमि आवंटन को लेकर सरकारी अधिकारी ने यह कहा 

दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) के अधिकारी ने PTI को बताया "महाराष्ट्र औद्योगिक टाउनशिप लिमिटेड (MITL) के माध्यम से केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की संयुक्त साझेदारी में एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट औद्योगिक शहर स्थापित किया गया था।" उन्होंने कहा कि इस परियोजना ने निवेश आकर्षित करना शुरू कर दिया है और इस औद्योगिक शहर के बिडकिन नोड में टोयोटा को आज 827 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। अधिकारी ने कहा, "कंपनी इस प्लांट के लिए 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

उत्पादन 

2026 में प्लांट से शुरू होगा उत्पादन 

जमीन आवंटन होने के बाद अब टोयोटा के नए प्लांट का काम जल्द शुरू होने की संभावना है और इससे गाड़ियों का उत्पादन जनवरी, 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। दावा किया गया है कि यह परियोजना 8,000 प्रत्यक्ष और 18,000 अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करेगी। बताया जा रहा है कि यहां हर साल 4 लाख इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का निर्माण होने की उम्मीद है। बता दें, इससे पहले बिदादी में तीसरा प्लांट लगाने की घोषणा कर चुकी है।