टाेयोटा ने जनवरी में हासिल की अब तक सबसे ज्यादा मासिक बिक्री, इतनी गाड़ियां बेची
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा ने SUVs के दम पर जनवरी में अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है।
कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 24,609 गाड़ियां बेची हैं। यह 2023 की इसी अवधि के दौरान बिकीं 12,835 कारों की तुलना में सालाना आधार पर 92 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी को दर्शाती है।
घरेलू बाजार में कंपनी को 23,197 ग्राहक मिले, जबकि 1,412 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का निर्यात किया गया है।
2023 में बिक्री
पिछले साल ऐसा रहा बिक्री आंकड़ा
पिछले साल दिसंबर में टोयोटा ने 22,867 गाड़ियां बेची थी, जो 2022 के इसी महीने में बेची गईं 10,421 की तुलना में 119 प्रतिशत अधिक रही।
इसमें से 21,372 भारतीय बाजार में बिकीं, जबकि 1,495 कारों का निर्यात किया गया। इसी प्रकार, नवंबर की बिक्री देखें तो इस दौरान 17,818 कारों की बिक्री हुई थी।
पिछले साल की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 2.33 लाख रही थी, जिसमें से 2.21 लाख घरेलू बाजार में बिकी थीं।
डिलीवरी पर रोक
3 गाड़ियों की डिलीवरी पर लगाई रोक
कार निर्माता ने देश में अपने 3 गाड़ियों- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और टोयोटा हिलक्स की डिलीवरी को फिलहाल रोक दिया है। इस कारण इन गाड़ियों का वेटिंग पीरियड लंबा होगा।
हालांकि, कंपनी इस दौरान इनकी बुकिंग लेना जारी रखेगी, लेकिन संभावना है कि इससे फरवरी में कंपनी की बिक्री प्रभावित हो सकती है।
बताया जा रहा है कि जापान में कंपनी द्वारा इन मॉडल्स में उपयोग किए जाने वाले डीजल पावरट्रेन की टेस्टिंग में कुछ अनियमितताएं सामने आई है।