ऑटो एक्सपो 2023: टॉर्क मोटर्स पेश करेगी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक, इन फीचर्स से होगी लैस
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्ट-अप कंपनी टॉर्क मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी टॉर्क क्राटोस R इलेक्ट्रिक बाइक का अपडेटेड वेरिएंट पेश करने वाली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस बाइक के डिजाइन को अपडेट करेगी। वहीं इसके अन्य सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।
नए फीचर के तौर पर इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा होगा टॉर्क क्राटोस बाइक का लुक?
टॉर्क क्राटोस R इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन को अपडेट करेगी। इसे स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया जाएगा।
इस बाइक को पहले से ज्यादा स्पोर्टियर लुक मिलेगा, जिसमें वाटरप्रूफ एल्यूमीनियम-सील में बैटरी पैक, स्टेप-अप सीट और एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा।
इसमें ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। साथ यह कई रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी।
चार्जिंग
फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी बाइक
इस बाइक में 4kWh की बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा। साथ ही इसमें एक 9kW की इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी, जो 12hp की पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।
इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 105 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।
साथ ही इस बाइक में फास्ट चार्जिंग तकनीक का विकल्प भी मिल सकता है, जिससे उपयोगकर्ता बाइक को केवल एक घंटे में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी टॉर्क क्राटोस बाइक
फीचर्स के तौर पर टॉर्क क्राटोस बाइक में दुर्घटना होने संभावना पर अलर्ट टोन, जियो-फेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल, मोटर वॉक असिस्ट, ट्रैक मोड, ट्रैक एनालिटिक्स, स्मार्ट चार्ज एनालिसिस, वेकेशन मोड आदि जैसे फीचर को शामिल किया गया है।
सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ इसमें मोनो शॉक यूनिट दिया जा सकता है।
यह बाइक लॉन्ग राइड्स के लिए भी बेहतरीन है।
जानकारी
क्या होगी टॉर्क क्राटोस R की कीमत?
भारत में अपकमिंग टॉर्क क्राटोस R इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जिसे इस समय 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में खरीदा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं।
इसी बीच देश की दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। कंपनी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है।
वर्तमान में कंपनी हिमालयन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इसे जल्द ही आधिकारिक तौर पर पेश किया जायेगा।