रिवोल्ट 4V बनाम टॉर्क क्राटोस: जानिए कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक है बेहतर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्ट-अप कंपनी टॉर्क मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्राटोस को लॉन्च कर दिया है। खास बात है कि इलेक्ट्रिक बाइक में चार किलोवाट की जबरदस्त बैटरी पावर दी गई है और कंपनी ने 180 किलोमीटर रेंज का दावा किया है।
रिवोल्ट मोटर्स की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक पहले से ही भारतीय बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में लोगों का मानना है कि क्राटोस बाइक रिवोल्ट RV को टक्कर दे सकती है।
आइए दोनों की तुलना करें।
बुकिंग
कैसे करें इन बाइक्स की बुकिंग?
क्राटोस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 999 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इसकी बिक्री दो चरणों में की जा रही है। पहले चरण में पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली में इसकी बिक्री की जाएगी।
रिवोल्ट RV400 बाइक को बुक करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा ट्रिम चुनकर बुकिंग राशि का भुगतान कर इसे बुक करें।
डिजाइन
बेहतर दिखती है क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक
रिवोल्ट RV400 को एक हल्के सिंगल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे डिजाइन को शामिल किया गया है। बाइक में एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट उपलब्ध है जिसमें पिलर ग्रैब रेल, हाई-सेट हैंडलबार और एक हेडलाइट दी गयी है।
दूसरी तरफ क्राटोस को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें दुर्घटना होने की संभावना पर अलर्ट टोन, जियो-फेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल, मोटर वॉक असिस्ट, ट्रैक मोड, ट्रैक एनालिटिक्स, वेकेशन मोड आदि जैसे फीचर दिए गए हैं।
ऑउटपुट
टॉर्क क्राटोस देती है बेहतर रेंज
रिवोल्ट RV400 में 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें 3kW मोटर को शामिल किया गया है। इसमें 150 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की ARAI-प्रमाणित रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
टॉर्क क्राटोस के रेंज के बारे में बात करें तो इसमें 4kW का बैटरी पैक मिलता है जो अधिकतम 7.5kW की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क देता है। वहीं, इसकी सर्टिफाइड रेंज 180 किलोमीटर है।
फीचर्स
क्राटोस बाइक में दिया गया है फास्ट चार्जिंग सिस्टम
रिवोल्ट RV400 बाइक को चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। इसमें अतिरिक्त इसमें तीन राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट को शामिल किया गया है।
क्राटोस बाइक में फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलता है, जिससे उपयोगकर्ता केवल एक घंटे में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा टॉर्क पूरे भारत में फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भी स्थापित कर रहा है।
दोनों बाइक्स में डिस्क ब्रेक और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक लगे हुए हैं।
कीमत
कौन सी बाइक है बेहतर?
भारतीय बाजार में टॉर्क क्राटोस 1.08 लाख रुपये में लॉन्च हुई है, जबकि इसके दूसरे वेरिएंट टॉर्क क्राटोस आर की कीमत 1.23 लाख रुपये है।
दूसरी तरफ रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह बाइक फिलहाल छह शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
क्राटोस बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसमें कई नए और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं इसलिए हमारा वोट इसी को जाता है।