होंडा एक्टिवा से सुजुकी एक्सेस तक, पिछले महीने इन पांच स्कूटरों की रही सबसे अधिक मांग
भारतीय बाजार में स्कूटर की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। गियर ना होने के कारण ये चलाने में बेहद आसान होते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वर्तमान में लगभग सभी कंपनियां आधुनिक तकनीक और जबरदस्त फीचर्स के साथ स्कूटर पेश कर रही हैं और देश में कई किफायती स्कूटर उपलब्ध भी हैं। आज हम आपको उन पांच स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे पिछले महीने सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।
होंडा एक्टिवा: कीमत 70,999 रुपए से शुरू
भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा का स्कूटर सेगमेंट में दबदबा कायम है। पिछले महीने 1,04,417 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने सेगमेंट में पहला स्थान हासिल किया है। हालांकि, 2020 में इसी अवधि में दर्ज की गई बिक्री की तुलना में यह 22.64 प्रतिशत कम है। उस समय कंपनी ने 1,34,977 यूनिट्स बेची थी। पिछले साल की तुलना में बिक्री में आई गिरावट के बाद भी एक्टिवा स्कूटर पहला स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।
TVS जुपिटर: कीमत 73,400 रुपए से शुरू
बिक्री के मामले में TVS जुपिटर को दूसरा स्थान मिला है। कंपनी ने पिछले महीने इस स्कूटर की 38,142 यूनिट्स की बिक्री की। बता दें कि दिसंबर, 2020 में यह आकड़ा 38,435 यूनिट्स का था। इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है। TVS जुपिटर 125 में 124.8cc, 3-वाल्व इंजन दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी नई सुविधाओं को जोड़ा गया है।
सुजुकी एक्सेस 125: कीमत 71,000 रुपए से शुरू
इस लिस्ट में तीसरा स्थान सुजुकी एक्सेस 125 को मिला है। पिछले महीने इसकी 25,358 यूनिट्स बिक्री हुई है। सुजुकी एक्सेस 125 में आगे वाले पहिये पर डिस्क और पीछे वाले पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 124cc का चार स्ट्रॉक इंजन लगा है, जो 6,750rpm पर 8.7bhp की पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क देता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो सुजुकी एक्सेस लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
TVS N-टॉर्क: कीमत 79,100 रुपए से शुरू
बता दें कि 16,859 यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS N-टॉर्क को चौथा स्थान मिला है। TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने सबसे दमदार स्कूटर N-टॉर्क का स्पाइडर मैन और थॉर एडिशन लॉन्च किया था। इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट फुटबोर्ड, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट दिया गया है। इसमें 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।
हीरो प्लेजर: कीमत कीमत 69,500 रुपए से शुरू
लिस्ट में पांचवा स्थान हीरो प्लेजर का है। पिछले महीने स्कूटर की 9,205 यूनिट्स की बिक्री हुई। इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर बैकरेस्ट, फ्लैट-टाइप सीट और क्रोम एक्सेंट के साथ स्कूटर को येलो पेंट जॉब के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें 110cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 8hp की पावर और 5,500rpm पर 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।