
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकीं टाटा मोटर्स की ये पांच गाड़ियां
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली टॉप कंपनियों में से एक है।
नेक्सन और पंच जैसी SUVs ने भारतीय बाजार में अपनी एक पहचान बना ली है। टाटा की कारें ग्लोबल NCAP टेस्ट में भी पूरे पांच स्टार ले रही हैं, जिससे ग्राहकों का टाटा पर भरोसा हाल के कुछ वर्षों में बढ़ा है और इससे टाटा की सेल्स भी बढ़ी हैं।
जानिए जून में टाटा की किन कारों पर लोगों ने भरोसा किया।
#1
टाटा नेक्सन
जहां टाटा की कारों की बात हो और वहां नेक्सन की की चर्चा न हो, ऐसा अभी तो मुमकिन नहीं लगता है। टाटा नेक्सन SUV सेगमेंट में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
जून में नेक्सन की 14,295 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल जून की तुलना में 78 प्रतिशत अधिक है। जून, 2021 में इसकी 8,033 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
टाटा नेक्सन की एक्स शोरुम कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू होती है।
#2
टाटा पंच
टाटा की कारों में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा बिक्री कॉम्पैक्ट साइज SUV टाटा पंच की हुई है।
इस जून में पंच की 10,414 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
टाटा ने इस कार को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट की व्यस्क श्रेणी में 17 में से सर्वाधिक 16.45 अंक के साथ 5-स्टार प्राप्त हैं।
इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये है।
#3
टाटा अल्ट्रोज
टाटा की बिक्री में तीसरे स्थान पर पंच के ALFA प्लेटफार्म पर बनी देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज है।
जून में अल्ट्रोज की 5,366 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल जून में 6,350 यूनिट्स की रही थी। पिछले साल की तुलना में इस बार अल्ट्रोज की बिक्री में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है।
टाटा अल्ट्रोज की एक्स शोरूम कीमत 6.19 लाख रुपये से शुरू होती है।
#4 & 5
टाटा टियागो और टिगोर
टाटा टियागो और टाटा टिगोर बिक्री में क्रमश: चोथे और पांचवे स्थान पर रही हैं।
टियागो की इस साल जून में 5,310 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल जून में 4,881 यूनिट्स की रही थी। इसी तरह टिगोर की इस जून में 4,931 की बिक्री हुई जो पिछले साल 1,076 यूनिट्स की रही थी।
टाटा टियागो की एक्स शोरूम कीमत 5.39 लाख और टिगोर की 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।