बीते महीने कैसी रही मोटरसाइकिल्स की बिक्री? देखें टॉप सेलिंग बाइक की लिस्ट
कोरोना महामारी के बीच बाइक निर्माताओं ने अप्रैल में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किये हैं। अगर मार्च से अप्रैल महीने की तुलना की जाए तो बिक्री में भारी गिरावट साफ देखी जा सकती है। होंडा एक्टिवा की बिक्री मे 45 प्रतिशत और बजाज प्लेटिना की बिक्री में 49 प्रतिशत गिरावट देखी गई तो सुजुकी एक्सेस जैसी बाइक की बिक्री बढ़ी। तो आइए जानते है टॉप सात बाइक जिसकी बिक्री सबसे ज्यादा रही।
हीरो स्प्लेंडर
हीरो स्पलेंडर 1,61,567 यूनिट की बिक्री के साथ अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। मार्च से अगर तुलना की जाए तो कोरोना की वजह से इसकी बिक्री में लगभग 33% की कमी आयी है। फिर भी टॉप 10 की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर में ये सबसे पहले स्थान पर है। इससे यह पता चलता है की आज भी यह आरामदायक बाइक लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
होंडा एक्टिवा
सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर की लिस्ट में दूसरा स्थान होंडा एक्टिवा को मिला है। हालांकि, मार्च की तुलना में एक्टिवा की बिक्री में भी 45 प्रतिशत की कमी आयी है, पर फिर भी ये ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। अप्रैल के महीने में एक्टिवा की लगभग 1,09,678 यूनिट बिकी। स्कूटर्स के मामले में बात करें तो अप्रैल महीने में यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है ।
होंडा शाइन
मार्च की तुलना में अगर अप्रैल में होंडा शाइन की बात करें तो यह सूची में एक पायदान ऊपर आई है। अप्रैल महीने में 79,416 यूनिट बिक्री के साथ इसने हीरो HF डीलक्स को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, मार्च की तुलना में इसकी बिक्री में 33 प्रतिशत गिरावट देखी गई है। मार्च में होंडा ने शाइन की 1,17,943 यूनिट्स बेची थी, लेकिन अप्रैल में कोरोना के चलते लगी पाबंदियों के कारण इसकी बिक्री प्रभावित हुई।
हीरो HF डीलक्स
बीते महीने हीरो HF डीलक्स बिक्री के मामले में एक स्थान नीचे खिसक गई है। 97.2cc इंजन और बेहतरीन माइलेज का दावा करने वाली बाइक अप्रैल में चौथे स्थान पर रही। जहां मार्च महीने में कंपनी ने डीलक्स की 1,44,505 यूनिट्स बेची थी, वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा कम होकर 71,294 यूनिट्स रह गया। इन आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में मार्च की अपेक्षा बिक्री में 51 प्रतिशत की गिरावट आई है।
सुजुकी एक्सेस
इस पूरी लिस्ट में मात्र सुजुकी एक्सेस ऐसी बाइक है, जिसकी ब्रिकी में इजाफा देखा गया है। शोरूम द्वारा 53,285 यूनिट्स की बिक्री के साथ ये लिस्ट में पांचवे स्थान पर है। कोरोना काल और लॉकडाउन होते हुए भी अप्रैल में इसकी बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी। एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर के साथ ये बाइक 64 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा करती है। इसमें 124cc इंजन है, जो 7000rpm पर 8.7bhp का पावर देता है।
बजाज पल्सर 125
युवाओं की पसंदीदा बाइक्स में से एक पल्सर 125 भी कोरोना के प्रभाव से अलग नहीं रह पाई। 35,891 यूनिट बिक्री के साथ टॉप सात की लिस्ट में ये छठे स्थान पर रही। आकड़ों की बात की जाए तो मार्च महीने में इस बाइक की 41,956 यूनिट बिकी थी। अप्रैल में इसकी बिक्री 14 प्रतिशत कम हुई है। मार्च में कंपनी ने इसकी 41,956 यूनिट्स बेची थी। इस बाइक की शुरुआती कीमत 72,122 रुपये ( एक्स-शोरूम) है।
बजाज प्लेटिना
पिछले महीने बजाज प्लसर और बजाज प्लेटिना की बिक्री में ज्यादा अंतर नहीं रहा था। अप्रैल महीने में प्लेटिना की 35,467 यूनिट्स बिकी। अगर मार्च की बात की जाए तो कंपनी ने साल के तीसरे महीने में इसकी 69,025 यूनिट्स बेची थी। 102.0cc की इंजन वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 52,915 रुपये (एक्स शोरूम) है। बाजार में इसके तीन मॉडल 100 KS, 100 ES Drum और 100 ES Disc मौजूद है।