होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया समेत इन सेडान कारों पर मिल रही भारी छूट, जल्द उठाए लाभ
हर साल दिवाली पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों पर आकर्षक ऑफर देती हैं। इस दिवाली भी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी समेत लगभग सभी कार कंपनियां अपनी कारों पर जबरदस्त छूट दे रही हैं। ऐसे में अगर आप इस महीने कोई नई सेडान कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए उन गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन पर सबसे अधिक छूट है।
मारुति सुजुकी सियाज: कीमत 9.30 लाख रुपये से शरू
इस महीने मारुति सुजुकी अपनी सियाज सेडान गाड़ी पर जबरदस्त छूट दे रही है। नवंबर में सियाज पर 43,000 रुपये की छूट है, जिसमें 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस शामिल है। सियाज एक बजट सेगमेंट की आरामदायक गाड़ी है, लेकिन इसकी बिक्री सीमित संख्या में ही होती है और ऐसे में इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी यह ऑफर दे रही है। इसमें 1.5 लीटर का K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 105PS की पावर जनरेट करता है।
होंडा सिटी: कीमत 11.62 लाख रुपये से शुरू
नवंबर महीने में होंडा सिटी सेडान कार पर अधिकतम 88,641 रुपये की बचत करने का मौका है। इसमें 25,000 रुपये नकद छूट, 26,947 रुपये की फ्री एक्सेसरीज, 13,651 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट छूट शामिल है। यह गाड़ी 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
टाटा टिगोर: कीमत 6.30 लाख रुपये
कंपनी की तरफ से टाटा टिगोर के CNG मॉडल पर 75,000 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी के पेट्रोल मॉडल पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। यह कंपनी की एक बजट सेगमेंट की CNG गाड़ी है, जिसमें 1.2-लीटर वाला 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
हुंडई वरना: कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू
नवंबर के महीने में हुंडई अपनी वरना सेडान कार पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हुंडई वरना कार पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वरना देखने में काफी प्रीमियम लगती है। यह गाड़ी 4535mm लंबी और 1765mm चौड़ी है। इस सेडान कार का व्हीलबेस 2670mm है। साथ ही इस गाड़ी का बूटस्पेस 529 लीटर है। इस गाड़ी को 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है।
होंडा अमेज: कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू
इस दिवाली होंडा अमेज की खरीद पर कुल 67,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इसमें 25,000 रुपये की नकद छूट, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके साथ ही ऑफर में 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये तक की स्पेशल कॉर्पोरेट छूट भी मिल रहा है। यह गाड़ी 1.2-लीटर के 4-सिलेंडर वाले एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है। इसमें 5-सीटर केबिन मिलता है।
स्कोडा स्लाविया: कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू
नवंबर महीने में स्कोडा स्लाविया पर सबसे अधिक छूट है। इस गाड़ी पर इस महीने कुल 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट और रुपये 40,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है। यह गाड़ी 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 148hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG यूनिट से जोड़ा है।