दिवाली पर खरीदनी है कॉम्पैक्ट SUV? देखें पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स की लिस्ट
भारत में कॉम्पैक्ट SUV को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि समय के साथ-साथ इनकी बिक्री भी बढ़ती जा रही है। अगर आप भी दिवाली पर एक अच्छी कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश में सबसे ज्यादा किस कॉम्पैक्ट SUV को पसंद किया जाता है। इससे अच्छी कार खरीदने में आसानी होगी। इसलिए यहां से देश में सबसे बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में जानें।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)
भारतीयों के बीच मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अक्टूबर में इसकी 12,087 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इसकी 10,227 यूनिट्स बेची थीं। इसे देखकर कहा जा सकता है कि इस साल बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत 7.34-11.41 लाख रुपये के बीच में है। इसमें 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगाया गया है, जो 89bhp की पावर और 200nm का टॉर्क देता है।
किआ सोनेट (Kia Sonet)
इस लिस्ट में अगला नाम किआ सोनेट का है। अक्टूबर में इसकी 11,721 यूनिट्स बिकी। यह भारतीय बाजार में BS6 कांप्लांयट 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन, एक लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये है। इसमें सुरक्षा के लिए छह एयरबैग्स, इसमें EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs की लिस्ट में तीसरा नाम हुंडई वेन्यु का है। कंपनी ने अक्टूबर माह में इसकी 8,828 यूनिट्स बेची हैं। वहीं पिछले साल इसकी 8,576 यूनिट्स बिकी थी। इस साल बिक्री में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह कॉम्पैक्ट SUV BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 6.75-11.65 रुपये के बीच में है।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
पिछले महीने बिकने वाली सबसे ज्यादा SUVs में चौथे नंबर टाटा की नेक्सन है। पिछले महीने इसकी 6,888 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने इसकी 4,438 यूनिट्स बेची थीं। इस साल बिक्री में 55 प्रतिशत का बढ़ावा हुआ है। इसका 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 108bhp की पावर और 107nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 108bhp की पावर और 260nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 7-12.70 लाख रुपये के बीच में है।
इन कॉम्पैक्ट SUVs की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
इसके अलावा पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs की लिस्ट में महिंद्रा XUV 300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, होंडा WRV, महिंद्रा TUV 300 शामिल हैं। इन सभी कारों ने इस साल पिछले साल से अधिक बिक्री दर्ज की है।