होंडा सिटी से लेकर वोल्वो XC90 तक, भारत में उपलब्ध हैं ये टॉप हाइब्रिड गाड़ियां
तेल की बढ़ती कीमतों कारण लोग हाइब्रिड गाड़ियों (Hybrid Car) के तरफ बढ़ रहे हैं। वोल्वो (Volvo) की XC90 से लेकर देश की जानी-मानी कंपनी होंडा (Honda) की सिटी हाइब्रिड तक देश में कई हाइब्रिड गाड़ियां उपलब्ध हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, हाइब्रिड कार दो तरह के इंजनों का मिश्रण है जिसे एक साथ इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपके लिए भारत में उपलब्ध टॉप पांच हाइब्रिड गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं।
क्या होती हैं हाइब्रिड गाड़ियां?
जानकारी के लिए बता दें कि हाइब्रिड कार दो तरह की इंजन से मिलकर बनी होती है जिसमें एक सामान्य ईंधन वाला इंजन होता है और दूसरा बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इन गाड़ियों को पेट्रोल या इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर चलाया जा सकता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इसकी बैटरी कार के ईंधन से चलने पर खुद ही चार्ज हो जाती है।
होंडा सिटी हाइब्रिड: कीमत 19.5 लाख से शुरू
होंडा सिटी हाइब्रिड को बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, एयर डैम और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 98hp की पावर 127Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसमें में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन उपलब्ध है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर सीट्स, रियर एसी वेंट और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
टोयोटा कैमेरी हाइब्रिड: कीमत 41.7 लाख रुपये से शुरू
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा कैमरी हाइब्रिड में एक ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, रेस्टाइल ग्रिल, नया बम्पर, और LED DRL के साथ स्मूथ हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके 2.5-लीटर डायनेमिक फोर्स इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ हाइब्रिड सेटअप तैयार किया गया है जो 215hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। कार में शानदार 5-सीटर केबिन है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
लेक्सस NX 350h:कीमत 64.90 लाख रुपये से शुरू
लेक्सस NX 350h के लुक की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट के साथ एक आक्रामक फ्रंट फेसिया, एक नया ब्लैक-आउट स्पिंडल ग्रिल, शार्प-दिखने वाले सी-आकार के एयर वेंट और सिंगल-पीस हेडलाइट्स हैं। इसमें में 2.5-लीटर फोर-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह मॉडल ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 9.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 14-इंच नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है।
वोल्वो XC90: कीमत 93.9 लाख से शुरू
वोल्वो XC90 में लोअर फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन, क्रोम एम्बेलिशमेंट और बाहरी ट्रिम के लिए नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश दिया गया है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड कार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा जिसे 48V इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। यह इंजन 296bhp की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। केबिन में सात-सीटर कस्टमाइज सीटिंग ऑप्शन दिए गए है, जिसमें मैरून ब्राउन और एम्बर अपहोल्स्ट्री को शामिल किया गया है।
BMW 745 Le: कीमत 1.76 करोड़ से शुरू
डिजाइन की बात करें तो BMW 745 Le में मस्कुलर बोनट के साथ एक आक्रामक फ्रंट ग्रिल, एक नया ब्लैक-आउट स्पिंडल ग्रिल, शार्प-दिखने वाले सी-आकार के एयर वेंट और सिंगल-पीस हेडलाइट्स हैं। हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए इसमें 3.0-लीटर का पेट्रोल इंजन और पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 394PS की पावर और 600NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।