भारतीय बाजार में इन बाइक्स को टक्कर देगी सुजुकी कटाना स्पोर्ट्स बाइक
सुजुकी इंडिया ने भारतीय बाजार में एक नई बाइक सुजुकी कटाना लॉन्च कर दी है। इसमें नेकेड स्पोर्ट्स डिजाइन के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सहित कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं। इसमें यूरो-5 मानकों वाला 999cc का इनलाइन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला कई दमदार बाइक्स से होगा। आइए, जानते हैं कटाना देश में उपलब्ध किन पांच पावरफुल बाइक्स को टक्कर देगी।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS: कीमत 11.35 लाख रुपये
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS स्टैण्डर्ड S मॉडल का एक स्पोर्टी वेरिएंट है और इसमें आकर्षक ग्राफिक्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल को ट्विन-स्पार चेसिस पर बनाया गया है और इसमें 17-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन LED हेडलैम्प्स, स्प्लिट-टाइप सीट्स, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह 765cc इनलाइन-ट्रिपल इंजन के साथ आती है जो 121hp की पावर और 79Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें पांच राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है।
डुकाटी मॉन्स्टर: कीमत 11.82 लाख रुपये
डुकाटी मॉन्स्टर देश में उपलब्ध दूसरी ऐसी बाइक है जो सुजुकी कटाना को टक्कर दे सकती है। इसे बिल्कुल नए चेसिस पर बनाया गया है। इसमें स्कल्प्ड फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप, डुअल-बैरल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, 4.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह 937cc के L-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है जो 111hp की पावर और 93Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, तीन राइडिंग मोड और कॉर्नरिंग ABS मिलते हैं।
कावासाकी वर्सेस 1000: कीमत 12.07 लाख रुपये
कावासाकी वर्सेस 1000 जापानी ऑटोमेकर की एक दमदार टूरिंग बाइक है। इसे ट्विन-ट्यूब एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, साइड-माउंटेड कॉर्नरिंग लैंप के साथ डुअल-पॉड हेडलाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 1,043cc का इनलाइन-फोर इंजन उपलब्ध है जो 118.3hp की पावर और 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस है।
BMW F 900 XR: कीमत 12:03 लाख रुपये से शुरू
BMW F 900 XR जर्मन बाइकमेकर की एक मिडिलवेट स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, हीटेड ग्रिप्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच कास्ट एल्युमीनियम व्हील्स दिए गए हैं। यह बाइक 895cc के पैरेलल-ट्विन इंजन से पावर लेती है जो 103.2hp की अधिकतम पावर और 92Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), राइडिंग मोड्स और ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस है।
अप्रीलिया टूनो 660: कीमत 13.09 लाख रुपये
अप्रीलिया टूनो 660 कंपनी के RS 660 का सेमी-फेयर्ड टूरिंग वर्जन है। इसे एल्युमिनियम डुअल-बीम चेसिस पर बनाया गया है और इसमें ट्रिपल-पॉड हेडलैंप सेटअप, स्प्लिट-टाइप सीट, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, अलॉय व्हील्स और LED टेललाइट के साथ स्लिम टेल सेक्शन दिया गया है। मोटरसाइकिल में 659cc का पैरेलल-ट्विन इंजन उपलब्ध है जो 94hp की पावर और 67Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, राइडिंग मोड और कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।