
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है हीरो स्प्लेंडर समेत ये किफायती बाइक्स, जानिए खासियत
क्या है खबर?
ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए दोपहिया वाहन कंपनियां देश में अपनी बाइक्स को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही हैं।
पहले यह फीचर हाई-एन्ड बाइक्स में मिलता था, आप इसे बजट सेगमेंट वाली बाइक्स में भी जोड़ा जा रहा है।
अगर आप भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली कोई किफायती बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम कार गाइड में आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ धांसू बाइक्स की जानकारी लेकर आये हैं।
ब्लूटूथ
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के क्या हैं फायदे?
बता दें कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए बाइक में डिजिटल या सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर की पेशकश की जाती है।
ब्लूटूथ की मदद से आप अपने मोबाइल को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर आपको फोन पर आने वाले हर कॉल और मैसेज की जानकारी मिलती रहेगी।
इस फीचर्स की मदद से आप राइडिंग के दौरान मोबाइल को साइलेंट मोड पर भी रख सकते हैं, जिससे आपको कॉल या मैसेज से परेशानी नहीं होगी।
#1
हीरो स्प्लेंडर X-टेक: कीमत 72,900 रुपये
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल ही नई स्प्लेंडर प्लस X-टेक को लॉन्च किया था। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक में 97.2cc के एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को हीरो की i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
#2
हीरो पैशन X-टेक: कीमत 78,900 रुपये
हीरो मोटोकॉर्प ने पैशन बाइक को भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है।
परफॉर्मेंस के मामले में पैशन X-टेक बिल्कुल रेगुलर मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, रियल-टाइम माइलेज रीडआउट और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें 110cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लाया गया है, जो 8bhp की पावर और 7.97Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
#3
TVS रेडर: कीमत 96,219 रुपये
TVS रेडर 125 बाइक भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसमें स्प्लिट-टाइप सीट, स्लोपिंग फ्यूल टैंक, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनो-शॉक यूनिट भी दिया गया है।
इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 11.2hp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#4
रॉयल एनफील्ड हंटर 350: कीमत 1.5 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंट्रूमेंटल क्लस्टर किया गया है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिलों में है।
इसमें एक टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, गोल हैलोजन हेडलैंप, रिब्ड-पैटर्न सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और गोल LED टेललैंप दिए गए हैं।
इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। बाइक 349cc, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20.2hp पावर जनरेट करती है।
#5
TVS अपाचे RTR 200: कीमत 1.42 लाख रुपये
TVS मोटर अपनी ब्लूटूथ वाली अपाचे RTR बाइक की भी बिक्री देश में करती है। इसमें ढलान वाला फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट, अपसेट एग्जॉस्ट और शैंपेन कलर के फ्रंट फोर्क्स लगे हैं।
इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए एक ऑल LED सेटअप और डिजाइनर ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 198cc का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।