रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 से हीरो एक्सपल्स 400 तक, देश में जल्द आएंगी ये एडवेंचर बाइक
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार एडवेंचर बाइक्स की बिक्री बढ़ी है। इस वजह से कई दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही हैं। अगर आप भी कोई नई एडवेंचर बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में लॉन्च होने वाले कुछ दमदार बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन से लेकर ट्रायम्फ टाइगर 400 तक की बाइक्स शामिल हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452: अनुमानित कीमत 2.74 लाख रुपये
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इटली में आयोजित EICMA 2023 बाइक शो में अपनी नई हिमालयन 452 बाइक से पर्दा उठा दिया है। इसे नवंबर महीने के अंत में देश में लॉन्च किया जाएगा। इस एडवेंचर टूरर बाइक को स्टील, ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें 451.65cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 40bhp पावर देने में सक्षम है।
ट्रायम्फ टाइगर 400: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
ट्रायम्फ इस समय अपने टाइगर सीरीज की सबसे किफायती बाइक टाइगर 400 पर भी काम कर रही है, जिसे हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेंगे। बाइक में TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 40hp की पावर और 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
हीरो एक्सपल्स 210: अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये
वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प अपने हीरो एक्सपल्स 210 बाइक पर भी काम कर रही है, जिसे अगले साल भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। इसमें OBD2 के अनुरूप 210cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20 फीसदी तक इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल पर चल सकता है। यह पावरट्रेन 8,000rpm पर 18.83bhp की पावर और 6,500rpm पर 17.35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक ऑफ रोडिंग करने में भी सक्षम होगी।
नई KTM 390 एडवेंचर: अनुमानित कीमत 3.4 लाख रुपये
पिछले हफ्ते KTM मोटरसाइकिल ने वैश्विक बाजार में अपनी नई KTM 390 एडवेंचर बाइक पेश कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को नई पेंट स्कीम में उतारा है। एडवेंचर बाइक को नए एडवेंचर वाइट और एडवेंचर ऑरेंज रंगों के विकल्प में उतारा गया है। बाइक के मौजूदा मॉडल में अटलांटिक ब्लू और डार्क गैल्वानो ब्लैक शेड्स मिलते हैं। इसमें 373cc के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 44bhp की पावर जनरेट कर सकता है।
हीरो एक्सपल्स 400: अनुमानित कीमत 2.2 लाख रुपये
हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में एक नई बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह कंपनी की हीरो एक्सपल्स 400 टूरिंग बाइक होगी, जिसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी मिलेंगी। इस आगामी बाइक में हार्ले का 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।