देश में उपलब्ध 10 लाख रुपये से कम की 5 सबसे दमदार SUV
क्या है खबर?
वर्तमान में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUVs की जबरदस्त मांग है। पिछले कुछ सालों से इस सेगमेंट की गाड़ियां देश में धमाल मचा रही हैं और देश में इनके विकल्प भी बहुत हैं।
दरअसल, इस सेगमेंट की कारों में मिलने वाला केबिन स्पेस और दमदार इंजन इन्हें पैसा वसूल बनाते हैं।
आज हम आपके लिए देश में 10 लाख रुपये तक की कीमत में मिलने वाली ऐसी ही SUVs की लिस्ट लेकर आए है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
टाटा पंच: कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
टाटा पंच देश में उपलब्ध एक किफायती SUV है। इस गाड़ी को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है।
पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं
#2
हुंडई वेन्यू: कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू
हुंडई वेन्यू एक कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV है और इसे देश में काफी पसंद भी किया जाता है। पिछले साल हुंडई ने अपनी वेन्यू को ADAS तकनीक के साथ अपडेट किया था।
इसी के साथ वेन्यू ADAS तकनीक पाने वाली देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। कंपनी ने इस गाड़ी में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। SUV के किनारे रूफ रेल्स, इलेक्ट्रॉनिक ORVMs और नए अलॉय व्हील उपलब्ध हैं।
#3
किआ सॉनेट: कीमत 7.99 लाख रुपये
किआ मोटर्स ने इसी महीने अपनी सॉनेट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारा है।
कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है। साथ ही इसमें नए सेफ्टी फीचर के तौर पर एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) को जोड़ा गया है।
इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प है।
पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है।
#4
मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत 8.29 लाख रुपये से शरू
मारुति सुजुकी ब्रेजा देश में सबसे अधिक बिकने वाली SUVs में से एक है। इसकी कीमत भी कम है।
इसमें एक ड्यूल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया ड्यूल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलती हैं।
इसमें 1.5-लीटर, K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है। गाड़ी के केबिन में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं।
#5
हुंडई एक्सटर: कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू
हुंडई मोटर कंपनी की एक्सटर SUV देश में उपलब्ध कंपनी की सबसे सस्ती SUV है। इस गाड़ी में 2450mm का व्हीलबेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे अधिक है।
गाड़ी में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG वेरिएंट का विकल्प दिया गया है, जो 68bhp की पावर और टॉर्क 95.2Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।
अपने दमदार फीचर्स के कारण यह लोगों को काफी पसंद आती है।