हुंडई क्रेटा अगस्त में रही ग्राहकों की पहली पसंद, टॉप-5 में शामिल रहीं ये SUVs
पिछले कुछ सालों से कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUVs भारतीय बाजार में धमाल मचा रही हैं। इसी वजह से कार कंपनियां भी SUVs सेगमेंट की ओर अधिक जोर दे रही हैं। SUV सेगमेंट में सबसे अधिक मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की गाड़ियों की मांग है। आज हम आपके लिए अगस्त, 2023 में बिकने वाली टॉप-5 SUVs की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था। आइये इनके बारे में जानते हैं।
हुंडई क्रेटा: कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू
भारत में हुंडई क्रेटा की जबरदस्त मांग है और इसी वजह से पिछले महीने SUV सेगमेंट में इस गाड़ी की सबसे अधिक बिक्री हुई है। अगस्त, 2023 में इस गाड़ी की कुल 14,447 यूनिट्स की बिक्री हुई। मासिक और सालाना आधार पर इस गाड़ी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। जुलाई, 2023 में इस गाड़ी की 14,062 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं एक साल पहले अगस्त, 2022 में इस गाड़ी की 12,577 यूनिट्स बिकी थीं।
टाटा नेक्सन: कीमत 8 लाख रुपये से शुरू
टाटा की टाटा नेक्सन जुलाई में SUV सेगमेंट में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। हालांकि, अगस्त में बिक्री के मामले में इस गाड़ी को दूसरा स्थान मिला है। पिछले महीने इस कॉम्पैक्ट SUV की 13,827 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल अगस्त में 15,085 यूनिट्स रही थी। इस तरह सालाना आधार पर नेक्सन की बिक्री में 8.60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कंपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल को इसी महीने लॉन्च करने वाली है।
हुंडई वेन्यू: कीमत 7.77 लाख रुपये से शुरू
पिछले महीने हुंडई वेन्यू ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया और इस वजह से बिक्री के मामले में इस गाड़ी को तीसरा स्थान मिला है। अगस्त में देश में इस गाड़ी की 11,606 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो एक साल पहले अगस्त में बेची गई 11,240 यूनिट्स की तुलना में थोड़ी अधिक है। बता दें कि जुलाई, 2023 में इस गाड़ी की 10,062 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
टाटा पंच: कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
SUVs की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स की सब कॉम्पैक्ट गाड़ी टाटा पंच को चौथा स्थान मिला है। पिछले महीने कंपनी ने इस गाड़ी की 10,990 यूनिट्स की बिक्री की है। यह संख्या पिछले साल अगस्त में बेची गई 12,006 यूनिट्स की तुलना में 9.19 प्रतिशत अधिक है। मासिक आधार पर भी इस गाड़ी की बिक्री में गिरावट हुई है। जुलाई, 2023 में देश में इस गाड़ी की 12,019 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू
जुलाई, 2023 में मारुति ब्रेजा SUV सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। हालांकि, अगस्त की बिक्री में यह कार पहले स्थान की बजाय पांचवे स्थान पर रही है। इस कॉम्पैक्ट साइज SUV की पिछले महीने 10,528 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल अगस्त में 15,193 यूनिट्स की रही थी। मासिक आधार पर भी इस गाड़ी की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। जुलाई, 2023 में इसकी 14,062 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
आपको बता दें कि अगस्त, 2023 में भारतीय बाजार में करीब 3.5 लाख पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो एक साल पहले अगस्त, 2022 में बेची गई 3.28 लाख यूनिट्स की तुलना में अधिक है।