साल 2022 में इन पांच गाड़ियों का चला जादू, लिस्ट में सबसे ज्यादा मारुति की कारें
क्या है खबर?
वाहन निर्माताओं को लिए भारत मुख्य बाजार बन चुका है। यहां हर साल लाखों गाड़ियां खरीदी जाती हैं। कार कंपनियां सेल्स रिपोर्ट के माध्यम से अपनी बिक्री के आंकड़े भी पेश करती हैं।
बिक्री की बात करें तो पिछला साल SUVs और हैचबैक के नाम रहा। लाखों की संख्या में इनकी बिक्री हुई। देश में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रही।
आज हम आपके लिए पिछले साल खरीदी गई टॉप पांच गाड़ियों की जानकारी लाए हैं।
#1
मारुति सुजुकी वैगनआर: दो लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
साल 2022 में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री हुई है। इस दौरान इसकी दो लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है।
इसमें स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, स्मूथ क्रोम ग्रिल और मिश्र मेटल के पहिये दिए गए हैं। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मल्टीपल एयरबैग और इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है।
मारुति ने हाल ही में वैगनआर को दो नए इंजन, फीचर्स और अधिक रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया है।
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये है।
#2
मारुति सुजुकी बलेनो: 1.84 लाख यूनिट्स की बिक्री
बिक्री के मामलें में मारुति सुजुकी बलेनो को दूसरा स्थान मिला है। पिछले साल इसकी 1.84 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई।
इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं।
बलेनो में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है।
वर्तमान में इसकी कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू है।
#3
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 1.74 लाख यूनिट्स की बिक्री
बिक्री में तीसरा स्थान मारुति की हैचबैक कार स्विफ्ट को मिला है। पिछले साल इसकी लगभग 1.74 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।
मारुति इस गाड़ी को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ अपडेट करने वाली है। इसमें नए हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हीलार्च, रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स और नए रूफ रेल दिए जा सकते हैं।
कार को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा।
देश में इसकी कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू है।
#4
टाटा नेक्सन SUV: 1.68 लाख यूनिट्स की बिक्री
टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV टाटा नेक्सन भारत की बेस्ट सेलिंग SUV बन गई है। पिछले साल भारतीय बाजार में इसकी जमकर बिक्री हुई है। साल 2022 में इस गाड़ी की कुल 1.68 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।
टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है।
इस गाड़ी को 7.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
#5
मारुति सुजुकी ऑल्टो: 1.54 लाख यूनिट्स की बिक्री
बिक्री में पांचवां स्थान मारुति सुजुकी ऑल्टो कार को मिला है। पिछले साल इसकी 1.54 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।
इस कार में कॉम्पैक्ट ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और 12-इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। इसके केबिन में पावर स्टीयरिंग व्हील और दो एयरबैग के साथ पांच सीटों वाला केबिन दिया गया है।
इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। यह 796cc पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।