आरामदायक राइडिंग के लिए जानी जाती हैं ये पांच रेट्रो बाइक्स, देश में है जबरदस्त मांग
पिछले कुछ सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रेट्रो क्रूजर बाइक्स की मांग बढ़ी है। इन बाइक्स को खासतौर पर आरामदायक राइडिंग को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। जो लोग यात्रा के दौरान आराम को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए ये बाइक्स बेहतर होती हैं। इन बाइक्स का पिकअप भी बेहतरीन होता है। आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ बेहतरीन रेट्रो क्रूजर बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आये हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT: कीमत 3.04 लाख रुपये से शुरू
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT एक कैफे रेसर रेट्रो मोटरसाइकिल है। इसमें एक हैलोजन हेडलैंप, राइडर-ओनली सैडल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। साथ ही इसमें 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 47hp की पावर और 52Nm टॉर्क जनरेट करता है। राइडर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650: कीमत 3.67 लाख रुपये से शुरू
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक को खूब लोकप्रियता हासिल हुई है। इसमें 648cc का पैरलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, सिंगल ओवरहेड कैम, एयर या ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक को आरामदायक बनाने के लिए इसमें मजबूत सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
बेनेली लीओनसिनो 500: कीमत 5.38 लाख रुपये
बेनेली लीओनसिनो 500 देश में उपलब्ध एक क्लासिक निओ-रेट्रो बाइक है। इसमें गोल LED हेडलाइट्स, डबल डिस्क ब्रेक और गोल साइडमिरर दिए गए हैं। इस बाइक में पावरफुल 500cc का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 46.8bhp की पावर और 46Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमने आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिया गया है।
ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900: कीमत 8.35 लाख रुपये
ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 रेट्रो बाइक को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक टियरड्रॉप के आकार का 12-लीटर ईंधन टैंक, ब्लैक हाउसिंग के साथ एक गोल हेडलैंप यूनिट, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, बड़े रियर फेंडर और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 900cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 7,250rpm पर 64hp का अधिकतम पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कावासाकी Z900RS: कीमत 15.70 लाख रुपये
कावासाकी Z900RS को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक 17-लीटर का ईंधन टैंक, एक बड़े हैंडलबार, गोलाकार साइड मिरर, एक ऊपर की ओर निकला एग्जॉस्ट सिस्टम, रिब्ड-पैटर्न सीट, क्रोम-गार्निश राउंड LED हेडलैंप और एक स्मूथ LED टेललाइट्स शामिल किया गया है। इस बाइक में 948cc का 4-सिलेंडर, DOHC, 16-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8,500rpm पर अधिकतम 108hp की पावर और 6,500rpm पर 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।