नई 7-सीटर गाड़ी लेने की कर रहे प्लानिंग? 20 लाख में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन मॉडल
इन दिनों ऑटोमोबाइल बाजार में SUVs और MPVs धूम मचा रही हैं। लोगों को बड़ी गाड़ियां पसंद भी आ रही है और यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में कई बेहतरीन MPVs लॉन्च हुई हैं। अगर आप भी अपने परिवार के लिए 20 लाख रुपये तक कोई नई 7-सीटर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ बेहतरीन गाड़ियां की जानकारी लेकर आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
रेनो ट्राइबर: कीमत 6 33 लाख रुपये से शुरू
रेनो ट्राइबर में क्रोम ग्रिल, बेहतर लाइटिंग के लिए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, 15-इंच के अलॉय व्हील्स और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs दिए गए हैं। इसमें 7-सीटर आरामदायक केबिन उपलब्ध है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें रियर-व्यू कैमरा और कई एयरबैग दिए गए हैं। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल है। कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा: कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी अर्टिगा में क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललाइट्स, 15 इंच के अलॉय व्हील और पावर-एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ सात सीटों वाला केबिन, चार एयरबैग और 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं। यह गाड़ी 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। अर्टिगा में CNG इंजन का भी विकल्प मिलता है।
किआ कैरेंस: कीमत 10.2 लाख रुपये से शुरू
किआ कैरेंस में क्रोम से सराउंडेड ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल DRLs के साथ नैरो LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें एयर प्यूरिफायर, सनरूफ, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और सुरक्षा के लिए छह एयरबैग के साथ छह/सात सीटों वाला केबिन का विकल्प मिलता है। इस MPV में 1.5-लीटर डीजल इंजन (113hp/250Nm), 1.5-लीटर पेट्रोल मिल (113hp/144Nm) और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर (138hp/242Nm) का विकल्प भी है।
महिंद्रा मराजो: कीमत 13.71 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा मराजो में क्रोम-स्टड वाली ग्रिल, 17 इंच के अलॉय व्हील, कॉर्नरिंग हेडलैंप, रियर स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटिना मिलता है। इसमें आठ सीटों, USB चार्जर, कई एयरबैग और 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। इस चार पहिया वाहन में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 121hp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह गाड़ी अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस: कीमत लाख रुपये से शुरू
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में क्रोम से घिरी हेक्सागोनल ग्रिल, 18 इंच के अलॉय व्हील, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, LED टेललैंप्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। इसमें छह/सात सीटों वाला केबिन मिलता है, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग, ADAS तकनीक और 10.1 इंच का फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। कार में 2.0-लीटर का इनलाइन, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 173hp की पावर और 209Nm का टॉर्क जनरेट करता है।