Page Loader
टाटा अल्ट्रोज से लेकर किआ सॉनेट तक, देश में उपलब्ध हैं ये किफायती डीजल गाड़ियां
टाटा अल्ट्रोज एक बेहतरीन डीजल गाड़ी है

टाटा अल्ट्रोज से लेकर किआ सॉनेट तक, देश में उपलब्ध हैं ये किफायती डीजल गाड़ियां

लेखन अविनाश
May 20, 2023
06:41 pm

क्या है खबर?

देश में लोग डीजल से चलने वाली गाड़ियों को अधिक पसंद करते हैं। डीजल गाड़ियों से अच्छा माइलेज मिलता है और साथ ही पेट्रोल के मुकाबले इन गाड़ियों का पिकअप भी ज्यादा होता है। अगर आप भी कोई किफायती डीजल गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 बेहतरीन डीजल गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

#1

टाटा अल्ट्रोज: कीमत करीब 6.8 लाख से शुरू

टाटा अल्ट्रोज देश में उपलब्ध एक किफायती कार है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 88.7hp की पावर और 200Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी की मानें तो एक लीटर डीजल में यह गाड़ी 24 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस कार में रिमोट कीलेस एंट्री, मैनुअल एडजस्टेबल और ऑटोफोल्ड ORVM, इलेक्ट्रिक टेंपरेचर कंट्रोल, फॉलो मी होम और फाइंड मी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

#2

किआ सॉनेट: कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू 

किआ सॉनेट का डीजल वेरिएंट भी ग्राहकों को खूब आकर्षित करता है। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 99bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। एक लीटर डीजल में यह गाड़ी 19 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस कार में रूफ रेल्स, ब्लैक आउट ऐरो-कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते है। इसमें ड्यूलटोन 5-सीटर केबिन उपलब्ध है। साथ ही इसमें 6 एयरबैग मिलते हैं।

#3

महिंद्रा XUV300: कीमत 9.9 लाख रुपये से शुरू

डीजल सेगमेंट में महिंद्रा XUV300 की भी जबरदस्त मांग है। इसमें 1.5-लीटर का m-स्टैलियन डीजल इंजन मिलता है, जो 115hp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। एक लीटर डीजल में यह गाड़ी 20 किलोमीटर चलती है। इसमें मस्कुलर बोनट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs, लाल रंग हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल और चौड़े एयर डैम, "ट्वीन पीक" वाला नया लोगो, स्टाइलिश व्हील्स, रूफ रेल्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं।

#4

हुंडई वेन्यू: कीमत 9.8 लाख रुपये से शुरू 

हुंडई वेन्यू भी डीजल वेरिएंट में आती है। इसमें मस्कुलर हुड, डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट के साथ नए डिजाइन के किए गए बंपर, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं। इस गाड़ी में 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक लीटर डीजल में यह गाड़ी 17.5 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलता है।

#5

महिंद्रा बोलेरो निओ: कीमत 9.63 लाख से शुरू

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो निओ भी देश में उपलब्ध एक पावरफुल डीजल गाड़ी है। इसमें तराशा हुआ हुड, क्रोम के साथ ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें चौकोर खिड़कियां, साइड मिरर और डिजाइनर पहिये उपलब्ध हैं। इस गाड़ी में 1.5-लीटर का एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है, जो 100hp की पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।