
ड्यूल-चैनल ABS वाली मोटरसाइकिल में नहीं मिलेंगे इससे बेहतर किफायती विकल्प
क्या है खबर?
मोटरसाइकिल खरीदने वाले अब सुरक्षा सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। इनमें से एक सेफ्टी फीचर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अब आम हो गया है। यह अचानक से ब्रेक लगाते समय पहियों को लॉक होने से रोककर फिसलने से बचाती है। सिंगल-चैनल आगे के ब्रेक पर काम करता है, जबकि ड्यूल-चैनल दोनों सिरों पर काम कर अधिक सुरक्षा प्रदान करता है। अगर, आप भी ड्यूल-चैनल ABS से लैस बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां 5 सबसे किफायती विकल्प दिए हैं।
#1
बजाज पल्सर N160 की कीमत: 1.23 लाख रुपये
बजाज की यह पल्सर बाइक ड्यूल-चैनल ABS सेटअप के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स से लैस सबसे किफायती विकल्प है। इसमें LED DRLs के साथ एक प्रोजेक्टर हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल में 164.82cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 15.7bhp की पावर और 14.65Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी कीमत 1.23-1.37 लाख रुपये के बीच है।
#2
TVS अपाचे RTR 160 की कीमत: 1.34 लाख रुपये
TVS मोटर ने इसी साल अपाचे RTR 160 को अपडेट किया है, जो सुरक्षित ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ आती है। इसमें लाल अलॉय व्हील्स, शार्प टैंक एक्सटेंशन और मस्कुलर स्टांस के साथ आक्रामक स्टाइल मिलती है। साथ ही ड्यूल-टोन सिंगल-पीस सीट, ऊंचा हैंडलबार, अपस्वेप्ट ड्यूल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। अपाचे RTR 160 में 159.7cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 16.04ps और 13.85Nm का आउटपुट देता है। इसकी कीमत 1.34 लाख रुपये से शुरू होती है।
#3
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V की कीमत: 1.41 लाख रुपये
हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल अप्रैल में एक्सट्रीम 160R 4V का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है, जिसमें दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही यह OBD-2B के अनुरूप 163.2cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 16.9PS की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट है। यह मोटरसाइकिल केवलर ब्राउन, नियॉन शूटिंग स्टार और स्टील्थ ब्लैक जैसे 3 लोकप्रिय रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.41 लाख रुपये है।
#4
होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत: 1.57 लाख रुपये
इस सूची में होंडा की अपडेटेड हॉर्नेट 2.0 भी शामिल है, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। इसमें 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दी है, जो होंडा रोडसिंक ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इसके अलावा एक USB C-पोर्ट, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और ड्यूल-चैनल ABS भी शामिल है। अब OBD-2B मानकों के अनुरूप 184.40cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन (16.76bhp/15.7Nm) और 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.57 लाख रुपये है।
#5
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत: 1.76 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में इस फीचर के साथ आने वाला किफायती विकल्प है, जिसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।इसमें सिंगल-पीस सीट, गोलाकार हेडलैंप मिलता है। दोपहिया वाहन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर क्लासिक 350 के साथ साझा किया गया है। यह एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटे डिजिटल डिस्प्ले जैसी जानकारी दिखाता है। इसमें 349cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC इंजन (20bhp/27Nm) और 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.76 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।