इस साल 200 से 700cc रेंज में लॉन्च हुई ये शानदार मोटरसाइकिलें

दमदार रेंज वाली मोटरसाइकिलों की मांग हमेशा ही भारतीय बाजार में रही है। हर साल की तरह साल 2021 भी कई जबरदस्त मोटरसाइकिलों से गुलजार रहा। इसमें बजाज की प्लसर 250 से लेकर कावासाकी Z650 RS जैसे रेसर बाइक्स तक के नाम शामिल हैं। इसलिए आज हम आपको साल 2021 में 200 से 700cc के बीच लॉन्च होने वाली इन टॉप-5 बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं। पूरी जानकारी नीचे देखें।
इसी साल अक्टूबर में कावासाकी ने अपनी नई Z650 RS बाइक को भारत में लॉन्च किया। बाइक को BS6 मानकों को पूरा करने वाले 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ दो रंगों- कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे में पेश किया गया है। नियो-रेट्रो डिजाइन थीम के साथ बाइक को टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एडजस्टेबल प्रीलोड हॉरिजॉन्टल बैक-लिंक यूनिट से लैस किया गया है। इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये हैं।
अगस्त में लॉन्च हुई TVS अपाचे RR 310 बाइक का 2021 वेरिएंट 2.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आई। 313cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ यह बाइक 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। इसमें चार राइड मोड्स- अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक के साथ RR 310 में डुअल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 बाइक ने अप्रैल में भारत में अपने कदम रखें। इसे दो राइडिंग मोड्स- रोड और रेन के साथ उतारा गया। यह बाइक BS6 मानकों को पूरा करने वाला 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन तीन सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जिसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ-साथ छह स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत 6.95 लाख रुपये हैं और इसे 9,999 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।
70 से 80 के दशक में भारतीय बाइकर्स के दिलों में राज करने वाली क्लासिक 350 की न्यू जनरेशन को रॉयल एनफील्ड ने 2021 में लॉन्च किया। कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली रेट्रो क्रूजर मोटरसाइकिल के नए वेरिएंट को कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लाया गया और यह J1D प्लेटफॉर्म पर आधारित थी। बाइक को 349cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ लाया गया और इसकी कीमत 2.51 लाख रुपये रखी गई।
बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक प्लसर की नई रेंज को इस साल पेश किया गया। बिल्कुल नये 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन के साथ बाइक को 248.7cc का पावर दिया गया और यह दो वेरिएंट प्लसर 250 N250 और F250 में पेश हुई। स्पोर्टी लुक वाले इस बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आया है और इसे टैबुलर फ्रेम पर बनाया गया है। वहीं, इसकी कीमत 1.38 लाख रुपये रखी गई।