
कार बिक्री में महिंद्रा को पछाड़ हुंडई का दूसरे स्थान पर कब्जा, जानिए शीर्ष-5 कंपनियां
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों ने मासिक बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। मारुति सुजुकी जुलाई में भी सबसे ज्यादा बिक्री हासिल कर अग्रणीय कंपनी की स्थिति बनाए रखी है। दूसरे स्थान के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर कंपनी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। लगातार 3 महीने तीसरे स्थान पर रहने के बाद जुलाई में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रही। आइये जानते हैं सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली शीर्ष-5 कार निर्माता कंपनियां कौन-सी हैं।
#1
मारुति सुजुकी
दिग्गज कार निर्माता मारुति ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 1.80 लाख गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 1.75 लाख से सालाना 3.1 फीसदी अधिक है। घरेलू बिक्री पिछले साल के लगभग समान 1.37 लाख रही है, जबकि निर्यात 32.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 31,745 पर पहुंच गया। मारुति डिजायर (20,895), मारुति सुजुकी अर्टिगा (16,600) और मारुति सुजुकी वैगनआर (14,700) सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल थे।
#2
हुंडई मोटर कंपनी
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 60,073 गाड़ियों की बिक्री दर्ज करते हुए अपना खोया हुआ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई में बेची गई 64,563 बिक्री की तुलना में सालाना 7 प्रतिशत की गिरावट है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने घरेलू बाजार में 43,973 की बिक्री दर्ज की है, वहीं निर्यात 4 फीसदी की वृद्धि के साथ 16,100 हो गया। उसकी बाजार हिस्सेदारी 12.9 से बढ़ाकर 13.2 फीसदी हो गई।
#3
महिंद्रा एंड महिंद्रा
पिछले महीने महिंद्रा एंड महिद्रा कुल 50,835 SUV की बिक्री के साथ तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है। जुलाई, 2024 की तुलना में यह 20 प्रतिशत अधिक है। इसमें घरेलू बाजार में बिक्री 49,871 रही है। इस साल में अब तक गाड़ियों की बिक्री संख्या 2.01 लाख तक पहुंच गई है, जबकि पिछले साल जुलाई तक यह संख्या 1.65 लाख थी। कंपनी ने इस वृद्धि का श्रेय XUV 3XO, BE 6 और XEV 9E को दिया है।
#4
टाटा मोटर्स
भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 39,521 कारें बेचीं, जो पिछले साल जुलाई में बिकीं 44,725 गाड़ियों की तुलना में सालाना 12 फीसदी अधिक है। निर्यात 229 से बढ़कर 654 हो गया है। इस दौरान इलेक्ट्रिक कारों की कुल बिक्री 7,124 रही है। इनमें से विदेशी बाजारों में 2,097 ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो सालाना 42 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज करती है। इसमें हैरियर EV का सबसे बड़ा योगदान रहा है।
#5
टोयोटा
बिक्री सूची में टोयोटा 5वें पायदान पर रही है। उसने जुलाई में कुल (घरेलू और निर्यात) 32,575 गाड़ियों की बिक्री हासिल की है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 31,656 रहा था। इसमें से 29,159 गाड़ियां भारतीय बाजार में बेची गईं, जबकि 3,416 का निर्यात किया गया। इस वित्त वर्ष के 4 महीनों (अप्रैल से जुलाई) में कुल बिक्री 1.19 लाख तक पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में बिकीं 1.04 लाख से ज्यादा है।