ये रहीं जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाड़ियां, मारुति सुजुकी ने फिर किया टॉप
भारत में गाड़ियों की बिक्री तेजी से हो रही है। हर महीने सबसे अधिक हैचबैक गाड़ियों की बिक्री होती है। जुलाई, 2023 में भी बिक्री में हैचबैक कारें आगे रहीं। इनमें सबसे अधिक मारुति सुजुकी की गाड़ियां हैं। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में एक हैचबैक कार लेने की सोच रहे हैं तो लोगों द्वारा पसंद की गई इन टॉप पांच हैचबैक गाड़ियों की लिस्ट जरूर देखें, जो पिछले महीने सबसे ज्यादा बेची गई।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी स्विफ्ट जुलाई महीने में जबरदस्त बिक्री करते हुए हैचबैक सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बनी। स्विफ्ट की 17,896 यूनिट्स बिकी हैं। सालाना आधार पर इस गाड़ी की बिक्री में 2 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले साल जुलाई में इसकी 17,539 यूनिट्स खरीदी गई थी। 5-सीटर इस कार में 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन और किफायती होने के कारण यह गाड़ी लोगों को काफी पसंद आती है।
मारुति सुजुकी बलेनो: कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू
हैचबैक सेगमेंट में बिक्री में मारुति सुजुकी बलेनो दूसरे स्थान पर रही। जुलाई, 2023 में इसकी कुल 16,725 यूनिट्स की बिक्री हुई है। सालाना आधार पर बिक्री में 7 प्रतिशत गिरावट के बाद भी यह सेगमेंट की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। जुलाई, 2022 में इसकी 17,960 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसमें मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। यह गाड़ी 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर: कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू
कई महीनों से मारुति की बेस्ट सेलर रह चुकी वैगनआर न सिर्फ हैचबैक सेगमेंट में बल्कि पूरे कार सेगमेंट में ही सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। हालांकि, जुलाई की बिक्री के मामले में इसे तीसरा स्थान मिला है। जुलाई, 2023 में पिछले साल की तुलना में इसकी बिक्री में 22.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। पिछले महीने इस गाड़ी 12,970 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी दौरान 22,588 यूनिट्स थी।
टाटा टियागो: कीमत 5.6 लाख रुपये से शुरू
टाटा का एंट्री-लेवल मॉडल टियागो देश में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हैचबैक बिक्री के मामले में पिछले महीने यह गाड़ी चौथे स्थान पर रही। जुलाई में टाटा टियागो की 8,982 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी महीने बेची गईं 6,159 यूनिट्स की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो CNG किट के साथ 72hp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा अल्ट्रोज: कीमत 6.60 लाख रुपये से शुरू
इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर टाटा अल्ट्रोज हैचबैक कार है। पिछले महीने इस गाड़ी की 7,817 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है। जुलाई, 2022 में कंपनी ने इस गाड़ी की 5,678 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। टाटा अल्ट्रोज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। हाल ही में यह गाड़ी रियर पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री और फॉलो-मी-होम हेडलैंप जैसे फीचर्स के साथ अपडेट हुई है।