अलविदा 2024: शानदार माइलेज के साथ लॉन्च हुई कई गाड़ियां, ये हैं शीर्ष 5 कारें
नई कार खरीदते समय कीमत के बाद माइलेज अक्सर ग्राहकों की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। हर कोई चाहता है कि उसकी गाड़ी कम खर्चे में ज्यादा चले। 2024 में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन सहित विभिन्न पावरट्रेन विकल्पों में कई नए मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए। अगर, आप भी ज्यादा माइलेज वाली गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको इस साल लॉन्च हुई 5 सबसे अधिक माइलेज देने वाली गाड़ियों के बारे में बता रहें हैं।
नई मारुति स्विफ्ट, कीमत: 6.49 लाख रुपये
सबसे ज्यादा माइलेज देने के मामले में मारुति सुजुकी की इस साल लॉन्च हुई नई स्विफ्ट पहले नंबर पर है, जिसे पिछली 4-सिलेंडर यूनिट की जगह नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया। यह 82ps की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT से जोड़ा गया है। इसका मैनुअल वेरिएंट 24.8 किमी/लीटर और AMT वेरिएंट 25.75 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि CNG मॉडल का 32.85 किमी/किग्रा है।
नई मारुति डिजायर, कीमत: 6.79 लाख रुपये
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने नवंबर में अपनी चौथी जनरेशन की डिजायर को लॉन्च किया, जिसमें अपडेट डिजाइन के साथ नए फीचर्स दिए गए। इसमें नई स्विफ्ट के समान 1.2-लीटर 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन ( 80hp/112Nm) दिया गया, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। इसका पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी/लीटर और पेट्रोल-AMT वेरिएंट 25.71 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसका CNG वेरिएंट एक किलोग्राम CNG में 33.73 किलोमीटर चलता है, तो स्विफ्ट से ज्यादा है।
2024 किआ सोनेट, कीमत: 7.99 लाख रुपये
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स ने इस साल जनवरी में सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च किया, जिसमें डिजाइन और फीचर अपडेट मिले हैं। इसका 1.5-लीटर, डीजल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट एक लीटर डीजल में 22.3 किलोमीटर चलता है। दूसरी तरफ डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.6 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT के साथ 19.2 किमी/लीटर और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मैनुअल और AMT विकल्पों के साथ क्रमश: 18.7 और 18.83 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
नई होंडा अमेज, कीमत: 8 लाख रुपये
जापानी कार निर्माता होंडा ने अमेज का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया, जिसे डिजाइन और फीचर्स में बदलाव के साथ ताजा बनाया गया है। यह पिछली जनरेशन की होंडा अमेज के समान 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 90hp की पावर देता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 18.65 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ माइलेज बढ़कर 19.46 किमी/लीटर हो जाता है। इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट का विकल्प नहीं मिलता है।
सिट्र्रॉन बेसाल्ट, कीमत: 7.99 लाख रुपये
कार निर्माता सिट्रॉन ने इस साल अगस्त में अपनी कूपे-SUV बेसाल्ट को 2 पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ भारत में लॉन्च किया था। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा दी गई। यह 1 लीटर पेट्रोल में 18 किलोमीटर की दूरी तय करता है। दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 19.5 किमी/लीटर और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.7 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।