महिंद्रा XUV400 से लेकर BMW i7 तक, जनवरी में लॉन्च हो सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही हैं। यही वजह है कि भारत में एक के बाद कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। महिंद्रा, हुंडई और MG मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां जल्द ही कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
स्कोडा एनाक iV
स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी स्कोडा एनाक iV उतारने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, इसे 15 जनवरी, 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें BMW से मिलती-जुलती बटरफ्लाई ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, नए बोनट, ढलान वाली छत और नए एयरवेंट्स दिए गए हैं। यह कार मात्र 6.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
महिंद्रा XUV400: कीमत लगभग 15 लाख रुपये
महिंद्रा इसी महीने अपनी महिंद्रा XUV400 लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस EV को तीन वेरिएंट्स- बेस, EP और EL में उतारा जाएगा। यह 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' लाइन-अप के तहत कंपनी की बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक SUV है। यह XUV300 पर आधारित है। DC फास्ट चार्जर से यह 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। कंपनी की मानें तो एक बार चार्ज करने पर यह 456 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
MG एयर: कीमत लगभग 3 लाख रुपये
MG मोटर्स 15 जनवरी के आस-पास अपनी दो दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक कार MG एयर लॉन्च करने वाली है। इसे GSEV प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है। सामने की तरफ इसमें क्रोम स्ट्रिप्स के माध्यम से जुड़ा चौड़ा लाइट बार दिया गया है, जो सीधे दरवाजे पर लगे विंग मिरर तक आता है। कार में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक मिलेगा, जो 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
हुंडई आयोनिक-5: कीमत लगभग 30 लाख रुपये
हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी अपनी इस कार को इसी महीने भारत में उतार सकती है। कोना इलेक्ट्रिक के बाद भारतीय बाजार में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। पिछले महीने ही इसकी बुकिंग शुरू हुई है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह कार पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
BMW i7: कीमत लगभग 99 लाख रुपये से शरू
लग्जरी कार कंपनी BMW इसी महीने अपनी BMW i7 इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने वाली है। इसमें लंबा और मस्कुलर हुड, इल्यूमिनेटेड किडनी ग्रिल, स्प्लिट-टाइप क्रिस्टल LED हेडलाइट्स, क्रोम-लाइन्ड विंडो, शार्क-फिन एंटीना और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलेंगे। इस गाड़ी में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है, जो 101.7kWh की बैटरी पैक से जुड़ी हैं। यह सेटअप 536hp की पावर और 744.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।