पिछले महीने बिके 1.91 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, जानिए शीर्ष-5 कंपनियों की बिक्री
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में पिछले महीने बिक्री में सालाना 24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान 1.91 लाख से ज्यादा वाहन बेचे गए। यह चालू वर्ष के 11 महीनों में दूसरी सबसे अच्छी मासिक बिक्री रही है। इससे पहले त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर में सबसे ज्यादा 2.19 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिके थे। जनवरी से नवंबर के बीच 10.74 लाख की बिक्री हुई है। आइये जानते हैं शीर्ष-5 कंपनियों की नवंबर में बिक्री कैसी रही।
ओला इलेक्ट्रिक शीर्ष पर कायम
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में 210 कंपनियों में से ओला इलेक्ट्रिक बिक्री के मामले में शीर्ष पर बनी हुई है। ओला ने नवंबर में 29,191 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खुदरा बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने में बिके 30,073 स्कूटर की तुलना में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत कम है। यह मासिक आधार पर अक्टूबर में बिके 41,775 स्कूटर से 30 फीसदी कम हैं। इस साल नवंबर तक कंपनी की कुल बिक्री 3.93 लाख तक पहुंच गई।
पिछले महीने इतने बिके i-क्यूब
TVS मोटर पिछले महीने सालाना 41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,971 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बन गई है। इसकी तुलना में पिछले साल नवंबर में 19,075 i-क्यूब स्कूटर बेचे गए थे। नवंबर की बिक्री मासिक आधार पर अक्टूबर में बेचे गए 29,890 की तुलना में कम है। जनवरी-नवंबर के बीच कंपनी ने 2.02 लाख बिक्री दर्ज की है, जो सालाना आधार पर 32 प्रतिशत अधिक है।
TVS को टक्कर दे रही बजाज
बजाज बिक्री में TVS मोटर को पछाड़ने के लिए पूरा दमखम लगा रही है। पिछले महीने उसने 26,163 बजाज चेतक स्कूटर बेचे हैं। यह सालाना आधार पर 121 प्रतिशत अधिक है। यह TVS i-क्यूब से बिक्री में महज 808 के आंकड़े से पीछे है। मासिक आधार पर नवंबर की बिक्री अक्टूबर की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। त्योहारी सीजन के चलते इस दौरान रिकॉर्ड 28,352 स्कूटर बेचे गए। दिसंबर में कंपनी 2 लाख की बिक्री हासिल कर लेगी।
11 महीनों में 1 लाख के पार पहुंची एथर की बिक्री
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री के मामले में एथर एनर्जी चौथे पायदान पर रही है, जिसने पिछले महीने 36 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 12,741 स्कूटर बेचे हैं। यह मासिक आधार पर अक्टूबर में बेचे गए 15,984 से कम है। इस साल के 11 महीनों में 1 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस साल जनवरी से जून तक कंपनी को बिक्री में नुकसान झेलना पड़ा। जुलाई के बाद कंपनी की बिक्री 10,000 के पार पहुंची।
विदा इलेक्ट्रिक की तीसरी सबसे अच्छी मासिक बिक्री
हीरो मोटोकॉर्प की विदा इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 5,952 स्कूटर्स की खुदरा बिक्री दर्ज करते हुए 5वें स्थान पर कब्जा जमाया है। नंवबर में इस साल अब तक की दूसरी सबसे बड़ी मासिक बिक्री रही है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भी 3 प्रतिशत से दोगुना होकर 6 प्रतिशत हो गई है। मासिक आधार पर बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। उसने अक्टूबर में 7,309 स्कूटर की बिक्री दर्ज की थी। इस साल 11 महीनों में खुदरा बिक्री 42,625 रही है।