ये हैं फरवरी की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप-5 दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां
फरवरी में दोपहिया वाहन की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप पांच कंपनियों की लिस्ट आ गई है। इसमें हीरो, बजाज, होंडा, TVS और सुजुकी जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इन सभी निर्माताओं ने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री और निर्यात किया है और इन सभी ने मिलकर पिछले महीने कुल 13,49,197 यूनिट्स की बिक्री की है। तो आइये जानते हैं टॉप पर कौन सी कंपनी है और किसने कितने दोपहिया वाहन बेचें।
हीरो
फरवरी महीने में हीरो ने सबसे बिक्री दर्ज की है। हीरो ने कुल 3,58,254 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, इस महीने कंपनी को सालाना आधार पर 29.12 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 5,05,467 यूनिट्स की बिक्री की थी। हीरो ने 3,31,462 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 26,792 यूनिट्स का निर्यात किया है। घरेलू बिक्री में जहां कंपनी को 31.58 प्रतिशत का नुकसान हुआ, वहीं निर्यात में 27.37 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
होंडा
पिछले महीने की बिक्री में होंडा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। होंडा ने फरवरी में 3,12,621 यूनिट्स की बिक्री की है। होंडा को सालाना आधार पर 29.38 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। 30.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ होंडा ने 2,85,677 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है, जबकि निर्यात के मामले में पिछले साल की तुलना में 13.41 प्रतिशत के नुकसान के साथ यह आंकड़ा 26,944 यूनिट्स का रहा।
बजाज
फरवरी में बजाज तीसरी ऐसी कंपनी बनी जिसे ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। बजाज ने कुल 2,79,337 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 96,523 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 1,82,814 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। सालाना आधार पर निर्यात पर बजाज को 16 प्रतिशत की और घरेलू बिक्री पर 35.19 प्रतिशत की कमी झेलनी पड़ी है। आपको बता दें कि जनवरी में में बजाज सबसे ज्यादा निर्यात करने वाली कंपनी रही।
TVS
जनवरी की तरह ही फरवरी में भी TVS चौथे पायदान पर कायम है। कंपनी ने फरवरी में कुल 2,67,625 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल 2,84,581 यूनिट्स थी। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी को 5.96 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, घरेलू बिक्री पर भी 11.25 प्रतिशत की कमी के साथ कंपनी ने 1,73,198 यूनिट्स की बिक्री की है। निर्यात के मामले में TVS ने 5.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94,427 यूनिट्स का निर्यात किया।
सुजुकी
टॉप पांच की लिस्ट में अंत में सुजुकी का नाम आता है। कंपनी ने 58,603 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 13,597 यूनिट्स के निर्यात के साथ कुल 72,200 यूनिट्स की बिक्री की है। सुजुकी इस लिस्ट की एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसने मासिक और सालाना दोनों आधार पर बिक्री की बढ़त हासिल की है। कंपनी को सालाना आधार पर 0.75 प्रतिशत की और मासिक आधार पर 3.01 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त मिली है।