जुलाई में इन 5 कंपनियों ने बेची सबसे अधिक गाड़ियां, मारुति सुजुकी ने फिर किया टॉप
जुलाई का महीना खत्म होने के साथ ही सभी वाहन कंपनियां अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर चुकी हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया के पांच सबसे बड़े बाजारों में से एक है। यहां हर महीने लाखों कारों की बिक्री हो रही है। पिछले साल की अपेक्षा जुलाई, 2023 में लगभग हर कंपनी की सेल्स में इजाफा हुआ है। आइये जानते हैं पिछले महीने कौन-सी 5 कंपनियों ने भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचीं।
मारुति सुजुकी
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हर बार की तरह जुलाई में भी सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। पिछले महीने मारुति सुजुकी ने कुल 1,81,630 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जून, 2023 में बेची गईं 1,55,857 यूनिट्स से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। सालाना आधार पर कंपनी को बिक्री में फायदा हुआ है। पिछले साल जुलाई में मारुति ने 1,75,916 यूनिट्स की बिक्री की थी।
हुंडई
बिक्री के मामले में हुंडई कंपनी को दूसरा स्थान मिला है। पिछले महीने हुंडई ने कुल 50,701 गाड़ियों की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गईं 50,500 यूनिट्स की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक है। गाड़ियों के निर्यात के मामले में हुंडई को बढ़त मिली है। हुंडई ने जून में भारतीय बाजार में 50,001 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की थी। इस तरह मासिक आधार पर भी कंपनी को फायदा हुआ है।
टाटा मोटर्स
जुलाई में गाड़ियों की बिक्री में टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर रही। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने कुल 47,628 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। यह 2022 के इसी महीने के दौरान बेची गई 47,505 यूनिट की तुलना में ज्यादा है। बता दें कि मासिक आधार पर भी कंपनी को फायदा हुआ है। इसी साल जून, 2023 में कंपनी ने 47,235 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने SUVs की बढ़ती मांग के चलते पिछले महीने पैसेंजर कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़त हासिल की है। इस तरह कंपनी को बिक्री में चौथा स्थान मिला है। कंपनी ने जुलाई में 36,205 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में 27,584 यूनिट्स रही थी। मासिक आधार की बिक्री में भी कंपनी को फायदा हुआ है। जून में कंपनी ने 32,588 यूनिट्स की बिक्री की थी।
टोयोटा
टोयोटा को बिक्री में पांचवा स्थान मिला है। पिछले महीने कुल 21,911 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी को सालाना आधार पर 11 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 19,693 यूनिट्स की बिक्री की थी। बता दें कि जुलाई महीने में कंपनी ने देश में 19,608 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं टोयोटा ने करीब 1,151 गाड़ियों को निर्यात किया है। घरेलू बाजार में कंपनी को मासिक आधार पर 9 प्रतिशत का फायदा हुआ है।