खरीदना चाहते हैं किफायती ऑटोमैटिक कार, भारत में उपलब्ध हैं ये 5 बेहतरीन विकल्प
आज के समय में कई लोग एक ऑटोमैटिक कार की चाहत रखते हैं। इसी वजह से ऑटोमेकर भी इस सेगमेंट में एक के बाद एक नई कार जोड़ते जा रहे हैं। ये कारें आरामदायक और सुविधाजनक होती हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक में भी इन्हे चलना बेहद ही आसान है। इसलिए हम आपके लिए भारत की कुछ सबसे किफायती ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके ऑटोमैटिक कार खरीदने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन क्या होता है?
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में क्लच नहीं दिया जाता है। ये कारें सिर्फ एक्सेलरेटर और ब्रेक के साथ आती हैं। ऑटोमैटिक कार में बहुत ही आसान गियरबॉक्स होता है जिसमें 4 मोड्स (पार्क मोड, रिवर्स मोड, न्यूट्रल मोड और ड्राइव मोड) मिलते हैं। इनकी मदद से आप इस कार को आसानी से चला सकते हैं। इसमें आपको बस मोड सेलेक्ट करके गाड़ी को एक्सेलरेटर करना होता है। इसके बाद कार खुद ही गियर बदल लेती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर: कीमत 6.53 लाख से शुरू
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर में फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, व्हील आर्च क्लैडिंग, बॉडी साइड मोल्डिंग, फ्रंट ग्रिल, बैक डोर और नंबर प्लेट के लिए क्रोम गार्निश के लिए दिया गया है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के रूप में उपलब्ध है, जो 67bhp पर 5,500rpm की पावर और 3,500rpm पर 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
टाटा टियागो: कीमत 6.67 लाख से शुरू
टाटा टियागो कार में स्लोपिंग रूफलाइन, ब्लैक आउट ग्रिल, मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और रैप अराउंड टेललैंप्स लगाए गए हैं। केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ फ्रंट में कप होल्डर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग व्हील और 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 85bhp की पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध है।
मारुति S-प्रेसो
सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कारों की सूची में मारुति सुजुकी S-प्रेसो मॉडल के कुछ वेरिएंट्स शामिल हैं। भीड़ वाले इलाके में सुविधाजनक ड्राइविंग के लिए कंपनी ने इस हैचबैक के VXi (O) और VXi+ (O) वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है। मारुति इन कारों को 5.75 लाख रुपये से 6.04 लाख रुपये की रेंज के बीच बेच रही है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: कीमत 7.45 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी अपनी बेहतरीन हैचबैक कार स्विफ्ट की बिक्री ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी करती है। यह बेहद ही किफायती गाड़ी है। इसमें हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हीलार्च, चारों ओर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स और नए रूफ रेल दिए गए हैं। इस गाड़ी को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाता है। यह गाड़ी 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती है।
टाटा पंच: कीमत 7.45 लाख से शुरू
टाटा पंच भी देश में उपलब्ध एक किफायती ऑटोमैटिक गाड़ी है। इस गाड़ी को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है। पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं।