टाटा पंच फिर बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जानिए शीर्ष-10 सूची
पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की सूची में टाटा पंच फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। जून में इस माॅडल की 18,238 गाड़ियां बिकीं हैं, जो पिछले साल के इसी महीने में बेची गईं 10,990 के मुकाबले सालाना आधार पर 66 प्रतिशत ज्यादा है। दूसरी तरफ हुंडई क्रेटा 16,293 बिक्री के साथ पिछले महीने भी दूसरे स्थान पर कायम है। इसकी तुलना में जून, 2023 में 14,447 क्रेटा बिकी थीं।
तीसरे स्थान पर मारुति ब्रेजा का कब्जा
शीर्ष-10 SUVs की सूची में तीसरे पायदान पर रही मारुति ब्रेजा जुलाई में 13,172 ग्राहकों तक पहुंची है। इसके मुकाबले पिछले साल जून में 10,538 गाड़ियां बेची गई थी। इसके अलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज 12,307 बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जिसे पिछले साल 8,648 नए खरीदार मिले थे। पांचवें स्थान पर टाटा नेक्सन का कब्जा रहा है, जो 12,066 की बिक्री हासिल करने में सफल रही। यह आंकड़ा पिछले साल (13,827) से 13 फीसदी कम है।
सातवें पायदान पर पहुंची हुंडई वेन्यू
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की वेन्यू 9,890 बिक्री के साथ पिछले महीने छठे स्थान पर पहुंच गई। हालांकि, इसकी बिक्री में पिछले साल (11,606) की तुलना में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। दूसरी तरफ किआ सोनेट 27 फीसदी की बढ़त के साथ 9,816 बिक्री हासिल करते हुए सातवें स्थान पर रही। इनके अलावा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (9,688), मारुति ग्रैंड विटारा (9,679) और महिंद्रा XUV 3XO (8,500) बिक्री सूची में क्रमश: आठवें, नौंवे और दसवें स्थान पर रही हैं।