मारुति सुजुकी ने फिर लहराया परचम, देखें अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची
कार निर्माताओं को लिए भारत मुख्य बाजार बन चुका है। यहां हर सेगमेंट की गाड़ियों की जबरदस्त मांग हैं। कार कंपनियां सेल्स रिपोर्ट के माध्यम से अपनी बिक्री के आंकड़े पेश करती हैं। हमेशा की तरह पिछला महीना भी SUVs और हैचबैक के नाम रहा। लाखों की संख्या में इनकी बिक्री हुई। देश में मारुति सुजुकी सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रही। आज हम आपके लिए पिछले महीने खरीदी गई टॉप-10 गाड़ियों की जानकारी लाए हैं।
मारुति की इन 2 गाड़ियों को मिला है पहला और दूसरा स्थान
अगस्त में मारुति वैगनआर ने बिक्री में प्रथम स्थान हासिल किया है। पिछले महीने इसकी 17,481 यूनिट्स भारतीय बाजार में खरीदी गईं। एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने इस कार की 18,418 यूनिट्स की बिक्री की थीं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट को इस बार दूसरा स्थान मिला है। पिछले महीने कंपनी ने इस कार की 15,955 यूनिट्स की बिक्री की है, जो एक साल पहले अगस्त में बेची गईं 13,628 यूनिट्स की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।
क्रेटा और बलेनो की भी हुई जमकर बिक्री
वाहनों की बिक्री में हुंडई क्रेटा तीसरे स्थान पर है। पिछले महीने इस गाड़ी की 14,447 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 12,577 यूनिट्स की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। चौथे स्थान पर मारुति सुजुकी बलेनो कार है। पिछले महीने इस गाड़ी की 14,077 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल अगस्त में बेची गई 18,418 यूनिट्स की तुलना में कम है।
पांचवें और छठे स्थान पर हैं ये गाड़ियां
टाटा की टाटा नेक्सन अगस्त में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इस कॉम्पैक्ट SUV की 13,827 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल अगस्त में 15,085 यूनिट्स रही थी। पिछले महीने हुंडई वेन्यू को बिक्री के मामले में छठवां स्थान मिला है। अगस्त में देश में इस गाड़ी की 11,606 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो एक साल पहले अगस्त में बेची गई 11,240 यूनिट्स की तुलना में थोड़ी अधिक है।
इन गाड़ियों को मिला है ये स्थान
पिछले महीने मारुति सुजुकी ऑल्टो को सातवां स्थान प्राप्त मिला है। भारतीय बाजार में इस कार की 11,315 यूनिट्स की बिक्री हुई। एक साल पहले यह आंकड़ा 14,388 यूनिट्स का था। इसके अलावा 10,990 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा पंच को आठवें, 10,360 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ब्रेजा नौवें स्थान पर है। 10,528 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति की ग्रैंड विटारा टॉप-10 कारों की सूची में शामिल हो गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतीय बाजार में हर महीने लाखों गाड़ियों की बिक्री होती है। अगस्त, 2023 में देश में करीब 3.52 लाख पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो एक साल पहले अगस्त, 2022 में बेची गई 3.41 लाख यूनिट्स की तुलना में अधिक है।