पिछले महीने सबसे ज्यादा बिका होंडा एक्टिवा, देखें टॉप-10 स्कूटर्स की लिस्ट
देश में दोपहिया वाहनों की काफी बिक्री होती है। इनकी अच्छी बिक्री के कारण ऑटो कंपनियां एक से एक अच्छी बाइक्स और स्कूटर्स लॉन्च करती हैं। पिछले महीने भी कंपनियों ने खूब स्कूटर्स बेचे हैं। कई स्कूटर्स की बिक्री में पिछले साल मार्च की अपेक्षा इजाफा और कईयों की बिक्री में गिरावट आई है। अगर आप भी नया स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले नीचे मार्च में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 10 स्कूटर्स जान लें।
सबसे ज्यादा बिका होंडा एक्टिवा
मार्च, 2021 में भारतीय ग्राहकों ने होंडा के एक्टिवा को सबसे ज्यादा पसंद किया है। इसकी 1,99,208 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह पिछले साल इसी माह में हुई 1,14,757 यूनिट्स की बिक्री से 73.59 प्रतिशत अधिक है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा TVS जुपिटर बिका है। कंपनी ने मार्च, 2021 में इसकी 57,206 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी माह में हुई 21,001 यूनिट्स से 172.40 प्रतिशत ज्यादा है।
तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस और चौथे पर है हीरो प्लेजर
लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुजुकी का एक्सेस है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी कुल 48,672 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल इसी महीने में इसकी 26,476 यूनिट्स बिकी थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में 83.83 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा हीरो प्लेजर की बिक्री हुई है। मार्च, 2021 में इसकी मार्च, 2020 से 105.18 प्रतिशत अधिक 28,516 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल इसी माह में इसकी 13,989 यूनिट्स बिकी थी।
पांचवां और छठा नंबर इन स्कूटर्स ने किया हासिल
पांचवे नंबर पर TVS एनटॉर्क है। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 26,851 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी माह में बिके कुल 9,192 TVS एनटॉर्क से 192.11 प्रतिशत अधिक है। लिस्ट में छठा नंबर होंडा डियो का है। हालांकि, इस बार इसकी बिक्री में गिरावट आई है। इसकी मार्च, 2021 में कुल 22,667 यूनिट्स बिकी। पिछले साल मार्च में इसकी कुल 29,528 यूनिट्स बिकी थी। इसका मतलब इस बार इसकी बिक्री में 23.20 प्रतिशत गिरावट आई है।
हीरो डेस्टिनी और सुजुकी बर्गमैन भी है लिस्ट में शामिल
सातवां नंबर हीरो डेस्टिनी का है। मार्च में कंपनी ने इसकी 14,044 यूनिट्स की बिक्री की है। यह पिछले साल मार्च में हुई बिक्री से 47.47 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल मार्च में कंपनी ने इसकी कुल 9,523 यूनिट्स बेची थी। अब अगला यानी आठवां नंबर सुजुकी बर्गमैन का है। मार्च, 2021 में इसकी 9,037 यूनिट्स बिकी थी, जो पिछले साल इसी माह में बिकी कुल 5,009 यूनिट्स से 80.42 प्रतिशत ज्यादा है।
नौवें और दसवें नंबर पर हैं ये स्कूटर्स
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में नौवें नंबर पर यामाहा rayZR है। इसकी 8,272 यूनिट्स की बिक्री हुई है, लेकिन इसकी बिक्री में भी 30.91 प्रतिशत की गिरावट आई है। मार्च, 2020 में इसकी 11,972 यूनिट्स बिकी थी। वहीं, 10वां नंबर हीरो मेस्ट्रो का है। इसकी मार्च, 2021 में मार्च, 2020 से 126.26 प्रतिशत अधिक 8,005 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बता दें कि पिछले साल इसी महीने में इसकी 3,538 यूनिट्स बिकी थी।