अगस्त में इन गाड़ियों की रही जबरदस्त डिमांड, देखें टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन के करीब आते ही अगस्त महीने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी देखी गई है। पिछले महीने ज्यादातर कंपनियों के सेल्स में वृद्धि हुई है।
इस वृद्धि में उन कारों का बहुत बड़ा योगदान है, जिन्हे ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया और जिन्होंने सबसे ज्यादा बिक्री का रिकार्ड बनाया।
इसलिए आज हम आपके लिए टॉप 10 ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी बिक्री अगस्त महीने में सबसे ज्यादा हुई है।
पूरी लिस्ट नीचे देखें।
जानकारी
टॉप 10 में छह मारुति की कारें
अगस्त महीना मारुति कंपनी के लिए बढ़िया रहा। अगस्त में सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली कार की टॉप 10 लिस्ट में छह कारें मारुति की रहीं। इसके अलावा टाटा नेक्सन, किआ सेल्टोस और हुंडई की क्रेटा और वेन्यू ने लिस्ट में जगह पाई हैं।
टॉप 10 कारें
मारुति सुजुकी बलेनो बनी ग्राहकों की पहली पसंद
कई महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर को पीछे करते हुए मारुति बलेनो अगस्त में टॉप 10 लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।
बलेनो ने अगस्त 2021 में 15,646 यूनिट्स की बिक्री की है।
कंपनी ने अगस्त 2020 में सिर्फ 10,742 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे इस अगस्त में इसे 46 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
बलेनो 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है।
टॉप 10 कारें
दूसरे और तीसरे नंबर पर इन कारों ने बनाई जगह
अगस्त में छठे पायदान से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंचकर मारुति सुजुकी ऑल्टो ने शानदार बिक्री दर्ज की है।
ऑल्टो ने अगस्त, 2021 में 13,236 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल अगस्त में इसकी 14,397 यूनिट्स ही बिकी थी। इसने पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत की बिक्री गिरावट दर्ज की।
वहीं, तीसरे नंबर पर मारुति की विटारा ब्रेजा रही। अगस्त में इसकी 12,906 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले अगस्त में इसकी 6,903 यूनिट्स बिकी थी।
टॉप 10 कारें
चौथे और पांचवे पायदान में इन कारों को मिली जगह
लिस्ट में एक पायदान की बढ़त के साथ हुंडई क्रेटा ने चौथा स्थान हासिल किया है। अगस्त में क्रेटा की 12, 597 यूनिट्स सेल हुई हैं, जो अगस्त 2020 में बेची गई 11,758 यूनिट्स से 7 प्रतिशत ज्यादा हैं।
जुलाई, 2021 की तुलना में दूसरे नंबर से गिरकर मारुति स्विफ्ट अगस्त में पांचवें नंबर पर आ गई है। अगस्त में स्विफ्ट की 16 प्रतिशत गिरावट के साथ 12,483 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि अगस्त, 2020 में 14,869 यूनिट्स बेची गई थी।
टॉप 10 कारें
लिस्ट में आगे हैं ये कारें
अगस्त में मारुति ईको 10वें नंबर से उठकर छठे स्थान पर आ गई। पिछले महीने ईको की 10,666 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल अगस्त में 9,115 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह अगस्त में इसे 17 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
अगस्त लिस्ट में दो पायदान ऊपर खिसक कर टाटा नेक्सन सातवें नंबर पर है।
नेक्सन ने पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त में जबरदस्त 93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,006 यूनिट्स की बिक्री की।
टॉप 10 कारें
ये कारें भी हैं लिस्ट में शामिल
पहले पायदान से जबरदस्त गिरावट के साथ लिस्ट में आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर है, जिसकी अगस्त 2021 में 9,628 यूनिट्स की बिक्री हुई।
वहीं, नौवें स्थान पर किआ की सेल्टोस कार ने एंट्री ली है। अगस्त में सेल्टोस ने 8,619 यूनिट्स बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत कम है।
नई एंट्री के साथ 10वें नंबर पर हुंडई वेन्यू है। हुंडई ने अगस्त में वेन्यू की 8,377 यूनिट्स बेची।