
मारुति ब्रेजा अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV, जानिए शीर्ष-10 गाड़ियां
क्या है खबर?
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की भारतीय बाजार में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। पिछले महीने भी इन गाड़ियों ने बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया है।
इस सेगमेंट में 16,971 बिक्री के साथ मारुति ब्रेजा सबसे आगे रही है। यह आंकड़ा पिछले साल अप्रैल में बिकीं 17,063 की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट है।
पिछले महीने यह गाड़ी टाटा पंच से पीछे दूसरे पायदान पर रही थी। टाटा नेक्सन 15,457 बिक्री के साथ तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई।
फ्रोंक्स
तीसरे पायदान पर पहुंची मारुति की यह कार
अप्रैल में तीसरे पायदान पर रही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को 14,345 खरीदार मिले हैं, जो पिछले साल के इसी महीने की बिक्री के लगभग बराबर है।
मार्च में पहले पायदान पर कब्जा जमाने वाली टाटा पंच खिसकर चाैथे नंबर पर आ गई है। इसे पिछले महीने 12,496 ग्राहक मिले हैं, जो अप्रैल, 2024 में बिकीं 19,158 की तुलना में सालाना आधार पर 35 फीसदी कम है।
किआ सोनेट 8,068 बिक्री के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई।
गिरावट
वेन्यू की बिक्री में आई गिरावट
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV की सूची में हुंडई वेन्यू ने छठे स्थान पर कब्जा जमाया है। इसकी बिक्री पिछले साल की 9,120 से 13 फीसदी घटकर 7,953 रह गई है।
इसी प्रकार 7वें नंबर पर रही महिंद्रा XUV 3XO की बिक्री 89 फीसदी बढ़कर 7,568 हो गई।
इसके अलावा हुंडई एक्सटर (5,416), स्कोडा काइलाक (5,364) और किआ साइरोस (4,000) बिक्री सूची में क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर रही हैं।