Page Loader
मारुति सुजुकी ब्रेजा का पिछले महीने बिक्री में रहा दबदबा, जानिए शीर्ष-10 गाड़ियां 
मारुति सुजुकी ब्रेजा को पिछले महीने सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं (तस्वीर: एक्स/@AarizRizvi)

मारुति सुजुकी ब्रेजा का पिछले महीने बिक्री में रहा दबदबा, जानिए शीर्ष-10 गाड़ियां 

Jan 04, 2025
05:50 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की ब्रेजा पिछले महीने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनकर उभरी है। गाड़ी को दिसंबर, 2024 में 17,336 खरीदार मिले हैं। मारुति ब्रेजा की दिसंबर, 2023 में बिकी 12,844 गाड़ियों की तुलना में सालाना 35 प्रतिशत अधिक है। शानदार बिक्री की बदौलत नवंबर, 2024 के छठे पायदान से पिछले महीने पहले पायदान पर पहुंच गई है। मारुति वैगनआर दूसरे नंबर पर रही है। इसकी बिक्री 102 प्रतिशत बढ़कर 8,578 से बढ़कर 17,303 हो गई है।

बढ़त 

बिक्री सूची में ऊपर पहुंची डिजायर  

2024 के अंतिम महीने में मारुति डिजायर 16,573 बिक्री के साथ टाटा पंच को पीछे धकेल कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इसकी बिक्री दिसंबर, 2023 की 14,012 की तुलना में सालाना 18 फीसदी अधिक है। मारुति सुजुकी अर्टिगा एक पायदान चढ़कर चौथे नंबर पर आ गई। इसकी बिक्री 2023 के इसी महीने की तुलना में 12,975 से बढ़कर 16,056 हो गई है। पिछले महीने टाटा पंच 15,073 बिक्री के साथ तीसरे से खिसकर 5वें पायदान पर आ गई।

नुकसान 

नेक्सन की बिक्री में हुआ नुकसान 

पिछले महीने टाटा नेक्सन की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर, 2023 की तुलना में पिछले महीने बिक्री 15,284 से घटकर 13,536 रह गई और यह चौथे से छठे पायदान पर आ गई। हुंडई क्रेटा की बिक्री (12,608) में 36 फीसदी की बढ़त मिली है, लेकिन यह दूसरे से 7वें पायदान पर पहुंच गई। इसी प्रकार महिंद्रा स्कॉर्पियो (12,195) , मारुति ईकाे (11,678) और फ्रोंक्स (10,752) क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर रही है।