
टाटा पंच से लेकर एक्सटर में कौन है सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV? जानिए टॉप-10 सूची
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स की पंच पिछले महीने ना केवल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है, बल्कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में दूसरे महीने भी शीर्ष पर कायम है।
इसकी अप्रैल 2023 में बिकी 10,934 गाड़ियों की तुलना में अप्रैल में 19,158 बिक्री दर्ज हुई, जबकि मार्च में 17,547 टाटा पंच बिकी थीं।
इस दौरान मारुति ब्रेजा चौथे स्थान से ऊपर चढ़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गई, जिसकी पिछले साल की 11,836 के मुकाबले 17,113 गाड़ियां बिकी हैं।
हुंडई क्रेटा
दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसकी क्रेटा
दक्षिण कोरियाई कंपनी की मिडसाइज SUV हुंडई क्रेटा पिछले महीने बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर रही है, जो मार्च में (16,458) में दूसरे पायदान पर रही थी।
इसकी अप्रैल में 9 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 15,447 की बिक्री दर्ज की गई।
इसी के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज पिछले साल बिकी 9,617 गाड़ियों की तुलना में 14,807 बिक्री के साथ चौथे पायदान पर है, जो मार्च (15,151) में तीसरे स्थान पर रही थी।
मारुति फ्रोंक्स
चौथे से 5वें पायदान पर पहुंची फ्रोंक्स
मारुति फ्रोंक्स ने एक पायदान की छलांग लगाते हुए पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया है। इसकी अप्रैल 2023 में बिकीं 8,784 की तुलना में पिछले महीने 14,286 गाड़ियां बिकी हैं।
सूची में छठे पायदान पर काबिज टाटा नेक्सन की बिक्री में सालाना आधार पर 26 की गिरावट आई है, जो 15,002 से घटकर 11,168 रह गई।
इसके अलावा हुंडई वेन्यू (9,120), सोनेट (7,901), हुंडई एक्सटर (7,756) और ग्रैंड विटारा (7,651) क्रमश: 7वें, 8वें, 9वे और 10वें स्थान पर रही हैं।