
मारुति डिजायर फरवरी में बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, जानिए शीर्ष-10 गाड़ियां
क्या है खबर?
पिछले महीने मारुति सुजुकी का सेडान कार बिक्री में दबदबा रहा है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने 14,694 बिक्री के साथ मारुति सुजुकी डिजायर सेडान सेगमेंट में पहले पायदान पर रही है।
पिछले साल के इसी महीने की तुलना में बिक्री सालाना 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जब इसने 15,837 डिजायर बेची थी।
हुंडई मोटर कंपनी की ऑरा ने 4,797 बिक्री के साथ दूसरा स्थान पर बरकरार है। इसकी तुलना में फरवरी, 2024 में 5,053 ऑरा बिकीं।
अमेज
नई अमेज की बिक्री में हुआ इजाफा
पिछले साल के अंत में जापानी कार निर्माता की होंडा अमेज को नई जनरेशन मॉडल मिला था, जिसने फरवरी की सेडान कार बिक्री सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है।
इसकी बिक्री पिछले से 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,778 से बढ़कर 3,263 हो गई है।
इसी प्रकार फॉक्सवैगन वर्टस ने 1,837 बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। यह आंकड़ा पिछले साल फरवरी में बेची गई 1,631 वर्टस की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।
गिरावट
इन गाड़ियों की बिक्री में आई गिरावट
5वें पायदान पर रही टाटा टिगोर की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट आई है, जो पिछले साल की 1,712 गाड़ियों से घटकर 1,550 रह गई है।
हुंडई वरना की बिक्री में फरवरी, 2024 (1,680) की तुलना में 28 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले महीने यह 1,207 बिक्री के साथ छठे पायदान पर रही।
इसी प्रकार मारुति सियाज (1,097), स्कोडा सलाविया (901), होंडा सिटी (889) और टोयोटा कैमरी (209) क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर रही हैं।