
हैचबैग कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा, जानिए कौनसी हैं 10-शीर्ष गाड़ियां
क्या है खबर?
छोटी कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा कायम है। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक की सूची में पहले 4 स्थानों पर मारुति कारों का कब्जा रहा है।
शीर्ष-10 हैचबैक की सूची में उसके 6 मॉडल शामिल हैं। उसकी मारुति वैगनआर फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाला हैचबैक मॉडल रहा है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने 19,879 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने बिकी 19,412 वैगनआर की तुलना में सालाना 2 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है।
स्विफ्ट
मारुति स्विफ्ट का बिक्री में जलवा
पिछले महीने दूसरे पायदान पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16,269 बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल फरवरी में बिकी 13,165 गाड़ियों की तुलना में सालाना 24 प्रतिशत अधिक है।
दूसरी तरफ तीसरे पायदान पर रही मारुति बलेनो की बिक्री में 12 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसकी बिक्री पिछले साल की 17,517 से घटकर 15,480 रह गई है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो बिक्री में पिछले साल से 11,723 से घटकर 8,541 चौथे पायदान पर रही।
टियागो
5वें पायदान पर रही है टाटा की यह हैचबैक
टाटा टियागो ने 6,954 बिक्री के साथ 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की 6,947 ग्राहकों तक पहुंची थी और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में 5वें नंबर पर रही।
छठे नंबर पर रहने वाली हुंडई ग्रैंड i10 निओस की बिक्री पिछले साल के लगभग बराबर 4,940 रही है।
इसी प्रकार टोयोटा ग्लैंजा (4,596), मारुति सेलेरियो (4,226), हुंडई i20 (3,627) और मारुति इग्निस (2,394) क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर रही हैं।