मारुति अर्टिगा सितंबर में बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए शीर्ष-10 मॉडल
कार निर्माता कंपनियां पिछले सप्ताह सेल्स रिपोर्ट जारी कर सितंबर की बिक्री का खुलासा कर चुकी हैं। अब मॉडलवार बिक्री आंकड़े सामने आए है, जिसके मुताबिक पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकी शीर्ष-10 गाड़ियों से 6 SUV मॉडल शामिल हैं। इस सूची में 7 स्थानो पर मारुति सुजुकी कारों ने कब्जा जमाया है। इनमें मारुति सुजुकी अर्टिगा 17,441 बिक्री के साथ सबसे आगे रही है। इसकी तुलना में सितंबर, 2023 में 13,528 अर्टिगा बिकी थीं।
दूसरे स्थान पर स्विफ्ट का रहा कब्जा
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में लॉन्च हुई नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। इस कॉम्पैक्ट हैचबैक को पिछले महीने 16,241 ग्राहक मिले हैं, जो पिछले साल बिकीं 14,703 गाड़ियों की तुलना में सालाना 10 फीसदी ज्यादा है। बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा तीसरे पायदान पर रही है, जिसे पिछले साल सितंबर के 12,717 खरीदारों की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा 15,902 ग्राहक मिले हैं।
पहले से तीसरे स्थान पर खिसकी ब्रेजा
अगस्त में पहले पायदान पर रही मारुति ब्रेजा पिछले महीने चौथे पायदान पर पहुंच गई है। इस दौरान ब्रेजा की बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 15,322 हो गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज छठे स्थान से ऊपर चढ़कर 5वें पायदान पर पहुंच गई है। इसने 22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,438 की बिक्री दर्ज की है। इसी प्रकार मारुति बलेनो (14,292), मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (13,874), पंच (13,711), वैगनआर (13,339), ईको (11,908) क्रमश: छठे, 7वें, 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर रहीं।